Thursday, July 24, 2025
HomePush NotificationPunjab News : पंजाब में सीमा पार से हथियारों की तस्करी के...

Punjab News : पंजाब में सीमा पार से हथियारों की तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार, अवैध हथियारों का जखीरा जब्त

पंजाब पुलिस ने सीमा पार हथियार तस्करी के खिलाफ दो अभियानों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आठ अवैध हथियार जब्त किए हैं। अमृतसर देहात पुलिस और बीएसएफ पंजाब के संयुक्त अभियान में यह कार्रवाई की गई।

Punjab News : चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग अभियानों में सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आठ अवैध हथियार भी जब्त किए। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, ‘खुफिया सूचनाओं के आधार पर, अमृतसर देहात पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ पंजाब) के साथ एक संयुक्त अभियान समेत दो अलग-अलग अभियानों में सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल चार आरोपियों के पास से आठ अवैध हथियार जब्त किए।’

उन्होंने कहा कि अमृतसर के घरिंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे नेटवर्क व उसके संबंधों का पता लगाया जा रहा है। इस बीच, बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से मैगजीन एवं पिस्तौल बरामद की गईं।

उन्होंने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर, बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार शाम अमृतसर के अटारी-दांडे मार्ग पर दोनों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर अमृतसर के दांडे गांव के रहने वाले हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular