Punjab News : चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग अभियानों में सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आठ अवैध हथियार भी जब्त किए। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, ‘खुफिया सूचनाओं के आधार पर, अमृतसर देहात पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ पंजाब) के साथ एक संयुक्त अभियान समेत दो अलग-अलग अभियानों में सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल चार आरोपियों के पास से आठ अवैध हथियार जब्त किए।’
Acting on specific intelligence inputs, Amritsar Rural Police, in two separate operations, including a joint operation with Border Security Force (BSF Punjab) seized 8 illegal weapons from 4 accused involved in trans-border arms trafficking.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 23, 2025
Recovery: 8 pistols (5 of .30 caliber… pic.twitter.com/2sbnkGZV0m
उन्होंने कहा कि अमृतसर के घरिंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूरे नेटवर्क व उसके संबंधों का पता लगाया जा रहा है। इस बीच, बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि पंजाब पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से मैगजीन एवं पिस्तौल बरामद की गईं।
उन्होंने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर, बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार शाम अमृतसर के अटारी-दांडे मार्ग पर दोनों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर अमृतसर के दांडे गांव के रहने वाले हैं।