हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा ने उन चार विधेयक को एक बार फिर पारित कर दिया, जिन्हें राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने लौटा दिया था. शुक्रवार को पारित इन विधेयकों में तेलंगाना नगरपालिका कानून (संशोधन) विधेयक-2022, तेलंगाना सार्वजनिक रोजगार (सेवानिवृत्ति की आयु का विनियमन) (संशोधन) विधेयक-2022, तेलंगाना राज्य निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं विनियमन) (संशोधन) विधेयक-2022 और तेलंगाना पंचायत राज (संशोधन) विधेयक-2023 शामिल हैं.
संबंधित मंत्रियों ने उक्त विधेयक पुनर्विचार के लिए पेश किए, जिसके बाद इन्हें पारित कर दिया गया. इससे पहले विधानसभा में, राज्य में हाल में हुई भारी बारिश के प्रभाव और शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्रों को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा हुई. बारिश के प्रभाव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. इसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन में वॉकआउट किया.