सेंचुरियन। भारत ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। टीम ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में मेजबान टीम को 78 रन से हराया। टीम इंडिया ने अफ्रीकी सरजमीं पर दूसरी बार वनडे सीरीज जीती। टीम ने 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार वनडे सीरीज जीती थी।
पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 296 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.2 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। संजू सैमसन ने 108 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए। आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले।
अब टीम इंडिया 26 दिसंबर से 2 टेस्ट की सीरीज खेलने उतरेगी। टीम इंडिया वहां अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।
इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने संजू सैमसन के शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 296 रन का स्कोर खड़ा किया। ये संजू का पहला वनडे शतक रहा। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाए। उन्होंने 114 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 108 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 77 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
संजू और तिलक ने 116 (136) रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह ने 27 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ब्यूरन हेंड्रिक्स को मिले। 2 विकेट नांद्रे बर्गर ने चटकाए। सैमसन बोलैंड पार्क स्टेडियम में वनडे मैचों में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने किया था। दोनों ने केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2001 में शतक लगाया था।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान राहुल ने 13 रन बनाते ही वनडे में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2023 में 1,000 रन पूरे कर लिए। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2008 में 1,097 और साल 2009 में 1,198 रन बनाए थे। राहुल से पहले शुभमन गिल (1,584), विराट कोहली (1,377) और रोहित शर्मा (1,255) इस साल 1,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
सैमसन वनडे में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर शतक लगाने वाले सिर्फ 8वें भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके अलावा कोहली (3), शिखर धवन (1), रोहित (1), सचिन (1), गांगुली (1), यूसुफ पठान (1) और वूरकेरी रमन (1) वहां शतक लगा चुके हैं।
लामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 16 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो गए। अपना पहला वनडे खेल रहे रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 22 रन बनाए और वह भी पवेलियन लौट गए। कप्तान केएल राहुल भी मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक और सैमसन ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 136 गेंद में 116 रन की साझेदारी हुई। ब्यूरन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।