Sunday, January 19, 2025
Homeताजा खबरसुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के पूर्व जजों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखी...

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के पूर्व जजों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखी चिट्ठी, बताया न्यायपालिका पर दबाव, जानिए खत में और क्या-क्या लिखा?

देश के 21 पूर्व जजों ने सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में न्यायपालिका पर बढ़ते दबाव का जिक्र किया गया है। चिट्ठी में न्यायपालिका पर अनुचित दबाव का भी हवाला दिया गया है। चीफ जस्टिस को खत लिखने वाले 21 जजों में 17 हाईकोर्ट के पूर्व जज और 4 सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज शामिल हैं। जजों ने सीजेआई चंद्रचूड़ को लिखे पत्र में कहा कि कुछ लोग गलत जानकारी फैलाकर और दबाव डालकर न्यायपालिका को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं। इस वजह से लोगों का भरोसा कोर्ट-कचहरी पर कम हो रहा है।


21 पूर्व जजों ने लिखा- न्यायपालिका पर अनुचित दबाव
सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ को लिखे पत्र में 21 पूर्व जजों ने लिखा कि हम पर कुछ गुटों की ओर से अनुचित दबाव के साथ गलत सूचना और सार्वजनिक अपमान के माध्यम से न्यायपालिका को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है। यह हमारे संज्ञान में आया है कि संकीर्ण राजनीतिक हितों और व्यक्तिगत लाभ से प्रेरित ये तत्व हमारी न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।

इन पूर्व जजों ने लिखा सीजेआई को पत्र

क्रमांकनामपूर्व पद
1दीपक वर्मापूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश
2कृष्ण मुरारीपूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश
3दिनेश माहेश्वरीपूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश
4एमआर शाहपूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश
5प्रमोद कोहलीपूर्व मुख्य न्यायाधीश सिक्किम उच्च न्यायालय और अध्यक्ष कैट
6एसएम सोनीपूर्व न्यायाधीश गुजरात उच्च न्यायालय और लोकायुक्त राज्य गुजरात
7अंबादास जोशीपूर्व न्यायाधीश, मुंबई उच्च न्यायालय
8एसएन ढींगरापूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय
9आरके गौबापूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय
10ज्ञान प्रकाश मित्तलपूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय
11अजीत भरिहोकपूर्व न्यायाधीश, दिल्ली उच्च न्यायालय
12रघुवेंद्र सिंह राठौरपूर्व न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय
13रमेश कुमार मेरठियापूर्व न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय
14करम चंद पुरीपूर्व न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय
15राकेश सक्सेनापूर्व न्यायाधीश, एमपी उच्च न्यायालय
16नरेंद्र कुमारपूर्व उच्च न्यायालय न्यायाधीश और अध्यक्ष, एनसीएमईआई
17राजेश कुमारपूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय
18एसएन श्रीवास्तवपूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय
19पीएन रविंद्रनपूर्व न्यायाधीश, केरल उच्च न्यायालय
20लोकपाल सिंहपूर्व न्यायाधीश, उत्तराखंड उच्च न्यायालय
21राजीव लोचनपूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय

जूडिशरी के खिलाफ जनता की भावनाओं को लेकर चिंतित
हम विशेष रूप से गलत सूचना की रणनीति और न्यायपालिका के खिलाफ जनता की भावनाओं के बारे में चिंतित हैं। यह न केवल अनैतिक हैं, बल्कि हमारे लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों के लिए भी हानिकारक हैं। 21 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की ओर से चीफ जस्टिस को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि न्यायिक निर्णयों की चुनिंदा रूप से प्रशंसा करने की प्रथा किसी के विचारों के साथ मेल खाती है। साथ ही उन लोगों की तीखी आलोचना करती है जो न्यायिक समीक्षा और कानून के शासन के सार को कमजोर नहीं करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments