Thursday, December 19, 2024
HomeIPL-2024मार्करम-अभिषेक के दम पर हैदराबाद की धांसू जीत, चेन्नई ने SRH के...

मार्करम-अभिषेक के दम पर हैदराबाद की धांसू जीत, चेन्नई ने SRH के सामने कर दिया सरेंडर, 6 विकेट से जीता मैच

आईपीएल (IPL) 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली से हारने के बाद चेन्नई को अब लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। मैच में चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में SRH की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 166 रन बना टारगेट को चेज कर लिया।

इस मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। सीएसके के बेस्ट स्कोरर शिवम दूबे रहे और उन्होंने 45 रन की पारी खेली जबकि रहाणे ने 35 रन, जडेजा ने नाबाद 31 रन तो वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 रन की पारी खेली। धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 2 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाए।

हैदराबाद की तरफ से भुवी, कमिंस, शाहबाज और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली। इस मैच में हैदराबाद को बेहद तेज शुरुआत मिली और इस टीम ने 50 रन सिर्फ 3.3 ओवर में ही बना लिए। ट्रेविस हेड ने इस मैच में 31 रन तो वहीं अभिषेक शर्मा ने 37 रन की पारी खेली। इसके बाद मार्करम ने अपनी टीम के लिए अहम 50 रन बनाए और फिर आउट हुए जबकि शाहबाज अहमद ने 18 रन का योगदान दिया। इसके बाद क्लासेन ने नाबाद 10 रन जबकि नितीश रेड्डी ने नाबाद 14 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। नितीश ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

हैदराबाद के लिए एडेन मार्करम ने 36 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली। टीम को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दिलाई थी जिसका फायदा टीम को मिला। चेन्नई के लिए मोइन अली ने दो विकेट झटके। ये हैदराबाद की चौथे मैच में दूसरी जीत रही तो वहीं सीएसके की ये 4 मैचों में दूसरी हार रही। इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम 4 अंक के साथ अंकतालिका में 5वें नंबर पर आ गई जबकि सीएसके की टीम इतने ही अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

अभ‍िषेक शर्मा ने की जमकर धुनाई

आईपीएल 2024 में सनराइर्ज हैदराबाद के अभ‍िषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा। महज एक ओवर में अभ‍िषेक ने (4,6,6nb,6,4) रनों की बार‍िश कर डाली और कुल 27 रन जड़ दिए। अभ‍िषेक अपनी धुआंधार पारी की बदौलत ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी रहे। अभिषेक शर्मा ने कुल 12 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी खेली।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा।
इम्पैक्ट सब: शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, मिचेल सेंटनर, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी. नटराजन।
इम्पैक्ट सब: ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी।

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का स्कोरकॉर्ड (165/5, 20 ओवर)

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
रचिन रवींद्र12भुवनेश्वर कुमार1-25
ऋतुराज गायकवाड़26शाहबाज अहमद2-54
शिवम दुबे45पैट कमिंस3-119
अजिंक्य रहाणे35जयदेव उनादकट4-127
डेरिल मिचेल13टी. नटराजन5-160

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड (166/4, 18.1 ओवर)

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
अभिषेक शर्मा37दीपक चाहर1-46
ट्रेविस हेड31महीश तीक्ष्णा2-106
एडेन मार्करम50मोईन अली3-132
शाहबाज अहमद18मोईन अली4-141
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments