Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 222 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं, जिनका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में 13 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक, दिनेश कुमार जांगिड़ को पशुपालन विभाग में संयुक्त शासन सचिव, असलम शेर खान को अल्पसंख्यक मामलात विभाग में संयुक्त सचिव, नरेंद्र कुमार बंसल को जयपुर ग्रेटर नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त और आनंदीलाल वैष्णव को गृह विभाग में संयुक्त शासन सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा, पंकज ओझा को गौपालन विभाग में निदेशक, अशोक कुमार द्वितीय को उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, सुरेश कुमार नवल को भरतपुर विकास प्राधिकरण का सचिव और अनुराग भार्गव को झालावाड़ का एडीएम नियुक्त किया गया है। यह फेरबदल प्रशासनिक सुचारू व्यवस्था और अधिकारियों के बेहतर उपयोग को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट :-











