नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार सुबह देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 102 सीटों पर मतदान जारी है.अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, अंडमान निकोबार, असम, नगालैंड, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर की विभिन्न सीटों के लिए मतदान सुबह प्रारंभ हो गया.पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 और सिक्किम की 32 सीट के लिए भी मतदान जारी है
पहले चरण में इन राज्यों में लोकसभा सीटों पर मतदान
पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नागालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं.इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है.
सुबह 11 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान
चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत किया जारी, राजस्थान में 22.51%, मध्य प्रदेश में 30.4603%, असम में 27.22% बिहार में 20.42%, पश्चिम बंगाल में 33.56%, उत्तर प्रदेश में 25.20% मतदान.
दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
चुनाव आयोग ने दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत किया जारी, उत्तराखंड में 37.33 प्रतिशत मतदान,अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 35.7 प्रतिशत मतदान,बिहार में 32.26 प्रतिशत मतदान,राजस्थान में 33.73 प्रतिशत मतदान,तमिलनाडु में 40.05 प्रतिशत मतदान
दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत किया जारी
उत्तराखंड – 45.5 प्रतिशत
बंगाल – 66 प्रतिशत
त्रिपुरा- 68 प्रतिशत
तमिलनाडु – 51 प्रतिशत
राजस्थान – 41.5 प्रतिशत
सिक्किम – 52.7 प्रतिशत
महाराष्ट्र – 44 प्रतिशत
मध्य प्रदेश- 53 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर – 57 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ – 58 प्रतिशत
बिहार- 40 प्रतिशत
असम – 60.70 प्रतिशत
शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत किया जारी,बंगाल में जमकर मतदान
उत्तर प्रदेश –57.54
उत्तराखंड –53.56
बंगाल -77.57
त्रिपुरा-76.10
तमिलनाडु–62.02
राजस्थान-50.27
सिक्किम-67.58
महाराष्ट्र-54.85
मध्य प्रदेश- 63.25
जम्मू कश्मीर-65
छत्तीसगढ़-63.41
बिहार-46.32
असम -70.77