Wednesday, September 10, 2025
HomeNational NewsISIS के 2 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस और झारखंड...

ISIS के 2 संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस और झारखंड ATS की संयुक्त कार्रवाई

ISIS Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ, झारखंड ATS और रांची पुलिस ने संयुक्त अभियान में ISIS से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी अशर दानिश को रांची से और उसके सहयोगी आफताब को दिल्ली से पकड़ा गया।

ISIS Terrorist Arrest: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ, झारखंड के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) और रांची पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में इस्लामिक स्टेट के 2 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बोकारो के रहने वाले मुख्य आरोपी अशर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया है. वह इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक मॉड्यूल से संबंधित, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज मामले में वांछित था.

विभिन्न राज्यों से 5 से 6 संदिग्धों को लिया हिरासत में

पुलिस के अनुसार, सभी टीमों द्वारा एक साथ की गई समन्वित कार्रवाई के दौरान एक अन्य संदिग्ध आफताब को दिल्ली से पकड़ा गया. अभियान से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विभिन्न राज्यों से 5 से 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है और संयुक्त दल उनकी भूमिका की जांच कर रहा है.

इस्लामिक स्टेट से जुड़ें हैं दोनों आतंकी

सूत्र ने आगे बताया, ‘शुरुआती जांच से पता चलता है कि दोनों इस्लामिक स्टेट से प्रेरित नेटवर्क के अन्य सदस्यों के संपर्क में थे और भारत में आतंकी संगठन के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाली गतिविधियों में शामिल थे. दानिश कई महीनों से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था.

दिल्ली और झारखंड पुलिस का संयुक्त अभियान

इससे पहले, बुधवार को झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (अभियान) और प्रवक्ता माइकल राज एस ने बताया, ‘दिल्ली और झारखंड पुलिस का संयुक्त अभियान रांची के एक हॉस्टल समेत कई स्थानों पर चलाया जा रहा है. आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है.’

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Raebareli Visit: ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’; पूरे देश में हुआ प्रूव’, रायबरेली में बोले राहुल गांधी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular