Crime News: हरियाणा के हिसार में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. 2 छात्रों ने चाकू मारकर स्कूल निदेशक की हत्या कर दी. यह घटना स्कूल परिसर के अंदर ही हुई. चाकू मारने के बाद दोनों छात्र फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि आरोपी कथित अनुशासनहीनता के कारण स्कूल निदेशक द्वारा फटकार लगाए जाने से नाराज थे.
हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने बताया कि दोनों छात्र नाबालिग हैं. ‘वे 11वीं और 12वीं कक्षा के बास गांव के उसी स्कूल के छात्र हैं जहां यह घटना घटी थी. घटना के पीछे के सही कारण का पता आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही चलेगा.प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि प्रिंसिपल जगबीर सिंह ने दोनों छात्रों को बाल कटाकर आने और अनुशासन में रहने की सलाही दी थी. जिससे छात्र नाराज थे.
अनुशासनहीनता के लिए डांट लगाने से नाराज थे छात्र
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि निदेशक द्वारा छात्रों को अनुशासनहीनता के लिए फटकार लगाए जाने के कारण यह घटना हुई. छात्रों को अपनी शर्ट अंदर करने, बाल कटवाने और उन्हें साफ-सुथरा रखने के लिए कहना ऐसी बात थी जो शायद निदेशक ने सिर्फ इन दोनों आरोपियों को ही नहीं, बल्कि अन्य छात्रों से भी कही होगी. उन्होंने कहा, ‘हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई छात्र इसे कैसे लेता है.’ पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी छात्रों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
इसे भी पढ़ें: ’75 वर्ष के हो जाते हैं, तो इसको मतलब है आपको अब रुक जाना चाहिए’, संघ प्रमुख के बयान पर सियासत गरम, विपक्ष ने कही ये बात