Thursday, May 22, 2025
HomePush NotificationSalman Khan के अपार्टमेंट में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में...

Salman Khan के अपार्टमेंट में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की पूछताछ

Salman Khan के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अवैध तरीके से घुसने के मामले में एक पुरुष और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में 2 FIR दर्ज की गई हैं और पुलिस पूछताछ कर रही है।

Salman Khan News: पुलिस ने पिछले 2 दिन में मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान के अपार्टमेंट में अनाधिकृत तरीके से घुसने के आरोप में एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है. बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को हुईं घटनाओं के संबंध में 2 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र कुमार सिंह (23) नामक एक व्यक्ति मंगलवार को कथित तौर पर बांद्रा (पश्चिम) में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गया, जहां खान रहते हैं. शख्स को सुबह खान के घर के आसपास घूमते देखा गया था. अभिनेता की सुरक्षा के लिए वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसे वहां से जाने को कहा. छत्तीसगढ़ के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने गुस्से में आकर अपना मोबाइल फोन जमीन पर पटक दिया. उस शाम सिंह उसी इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा. हालांकि, पुलिस ने उसे फिर से रोक लिया. इस बार उन्होंने उसे बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया.’

पुलिस ने पूछताछ को लेकर किया ये खुलासा

पूछताछ के दौरान शख्स ने पुलिस को बताया कि वह अभिनेता से मिलना चाहता था. अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र सिंह ने दावा किया कि पुलिस उसे इमारत में घुसने नहीं दे रही थी, इसलिए उसने चुपके से अंदर घुसने की कोशिश की. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिंह गैलेक्सी अपार्टमेंट के निवासी की कार में बैठकर अंदर कैसे घुसा.

एक महिला ने भी घुसने का किया था प्रयास

अधिकारी ने बताया कि ऐसी ही एक अन्य घटना में बुधवार को एक महिला इमारत में घुसी और खान के फ्लैट तक भी पहुंच गई. जितेंद्र सिंह और महिला दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ अवैध तरीके से प्रवेश करने का मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Amrti Bharat Station: बिहार को मिले 2 अमृत भारत रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular