Arjun Rampal Gabriella Demetriades Engagement: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी प्रेमिका और मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई को कन्फर्म कर दिया है. रामपाल और डेमेट्रिएड्स दोनों अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट कार्यक्रम में आए थे जहां उन्होंने अपने संबंध पर चर्चा की. इस दौरान डेमेट्रिएड्स ने कहा कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है, तभी रामपाल ने कहा कि दोनों सगाई कर चुके हैं.

अर्जुन रामपाल ने खुद कन्फर्म की सगाई
चक्रवर्ती ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस ऐपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसमें डेमेट्रिएड्स ने कहा, ‘फिलहाल हमारी शादी नहीं हुई है.’ इस पर रामपाल ने कहा, ‘लेकिन हमारी सगाई हो चुकी है. हम आपके कार्यक्रम में यह बता रहे हैं.’ रिया चक्रवर्ती ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अर्जुन रामपाल को बधाई.’
बिना शादी के दोनों के हैं 2 बच्चे
बता दें कि दोनों 2018 में एक दूसरे के करीब आए थे. साल 2019 में उनके पहले बेटे अरिक जबकि 2023 में दूसरे बेटे आरव का जन्म हुआ. रामपाल का इससे पहले मॉडल और फिल्म निर्माता मेहर जेसिया से विवाह हुआ था. दोनों की 2 बेटियां महिका रामपाल और मायरा रामपाल हैं. रामपाल और जेसिया की 1998 में शादी हुई थी और उनका 2019 में तलाक हो गया था.

ये भी पढ़ें: Sonam Wangchuk की HIAL अनुकरणीय कार्य कर रही’, संसदीय समिति ने की एचआईएएल की तारीफ, कहा-‘UGC से मिलनी चाहिए मान्यता’




