Thursday, January 8, 2026
HomePush NotificationArjun Rampal Engagement: बिना शादी के 2 बच्चे, अब जाकर गर्लफ्रेंड गैब्रिएला...

Arjun Rampal Engagement: बिना शादी के 2 बच्चे, अब जाकर गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई, अर्जुन रामपाल ने किया खुलासा

Arjun Rampal Gabriella Demetriades Engagement: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड और मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई की पुष्टि कर दी है। दोनों रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां गैब्रिएला ने कहा कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है, जिस पर अर्जुन ने बताया कि दोनों सगाई कर चुके हैं।

Arjun Rampal Gabriella Demetriades Engagement: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी प्रेमिका और मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से सगाई को कन्फर्म कर दिया है. रामपाल और डेमेट्रिएड्स दोनों अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट कार्यक्रम में आए थे जहां उन्होंने अपने संबंध पर चर्चा की. इस दौरान डेमेट्रिएड्स ने कहा कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है, तभी रामपाल ने कहा कि दोनों सगाई कर चुके हैं.

Image Source : Instagram-Gabriella Demetriades

अर्जुन रामपाल ने खुद कन्फर्म की सगाई

चक्रवर्ती ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस ऐपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसमें डेमेट्रिएड्स ने कहा, ‘फिलहाल हमारी शादी नहीं हुई है.’ इस पर रामपाल ने कहा, ‘लेकिन हमारी सगाई हो चुकी है. हम आपके कार्यक्रम में यह बता रहे हैं.’ रिया चक्रवर्ती ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अर्जुन रामपाल को बधाई.’

बिना शादी के दोनों के हैं 2 बच्चे

बता दें कि दोनों 2018 में एक दूसरे के करीब आए थे. साल 2019 में उनके पहले बेटे अरिक जबकि 2023 में दूसरे बेटे आरव का जन्म हुआ. रामपाल का इससे पहले मॉडल और फिल्म निर्माता मेहर जेसिया से विवाह हुआ था. दोनों की 2 बेटियां महिका रामपाल और मायरा रामपाल हैं. रामपाल और जेसिया की 1998 में शादी हुई थी और उनका 2019 में तलाक हो गया था.

Image Source: Instagram- Gabriella Demetriades

ये भी पढ़ें: Sonam Wangchuk की HIAL अनुकरणीय कार्य कर रही’, संसदीय समिति ने की एचआईएएल की तारीफ, कहा-‘UGC से मिलनी चाहिए मान्यता’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular