LPG Cylinder Price Hike: नये साल के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है. आज यानि 1 जनवरी 2026 से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 111 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, तो आम उपभोक्ताओं के लिए ये राहत की खबर है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बदलाव
बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. इससे पहले नवंबर और दिसंबर में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के कीमतों में 5 रुपए की कटौती की गई थी, वहीं अक्टूबर में इसके दाम बढ़ाए गए थे. जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की बात की जाए तो इसकी कीमतों में बदलाव आखिरी बार अप्रैल में हुआ था. आइए आपको बताते हैं कीमतों में बदलाव के बाद अब आपके शहर में कितने में मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर.
आपके शहर में कितने में मिलेगा 19kg वाला सिलेंडर ?
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1691.50 रुपए में मिलेगा. कोलकाता में यह सिलेंडर 1795 रुपए में मिलेगा. जबकि मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1642.50 रुपए में मिलेगा. वहीं कोलकाता की बात की जाए तो यहां ये सिलेंडर 1849.50 रुपए में मिलेगा.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत
अगर बात की जाए घरेलू गैस सिलेंडर की तो अप्रैल से इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को इसके दामों में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. दिल्ली में 14.2kg वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपए है. कोलकाता में इसकी कीमत 879 रुपए. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 852.50 रुपए है. जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 868.50 रुपए हैं.





