LPG Gas Cylinder Price Cut: अगस्त महीने के पहले दिन अच्छी खबर सामने आई है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. ऑयल कंपनियों ने 19 किलो वाले LPG सिलेंडर के दामों में 33.50 रुपए की कटौती की है. यह नई दरें आज यानि 1 अगस्त से लागू हो गई हैं. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Oil marketing companies have revised the prices of commercial LPG gas cylinders. The rate of 19 kg commercial LPG gas cylinders has been reduced by Rs 33.50 effective from tomorrow. In Delhi, the retail sale price of a 19 kg commercial LPG cylinder will be Rs 1631.50 from August…
— ANI (@ANI) July 31, 2025
गौरतलब है कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार 8 अप्रैल को बदलाव किया गया था, लेकिन उसके बाद से कीमतें अपरिवर्तित हैं. लोगों को उम्मीद थी की रक्षाबंधन के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की जा सकती है, लेकिन फिलहाल कीमतें यथावत हैं.
कहां कितने में मिलेगा कमर्शियल सिलेंडर
दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर आज से 1631.50 रुपए में मिलेगा, पहले इसकी कीमत 1665 रुपए थी. मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1582.50 रुपए, जबकि पहले इसकी कीमत 1616 रुपए थी. कोलकाता में नई कीमत 1734.50 रुपए, जो पहले 1769 रुपए थी. चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर की नई कीमत 1789 रुपए, जबकि पहले यह 1823.50 रुपए थी.

दिल्ली से लेकर मुंबई तक रसोई गैस सिलेंडक की कीमत
14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी गई हैं. बता दें कि 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में 8 अप्रैल 2025 से कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपये है, जबकि मुंबई में 852.50 रुपये, कोलकाता में 879 रुपए, चेन्नई में 868.50 रुपए, लखनऊ में 890.50 रुपये, पटना में 942.50 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये और गाजियाबाद में 850.50 रुपये है.