मुंबई। 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता गोविंदा एक बड़ा धमाका करने जा रहे है। बॉलीवुड खबरों की रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल बाद गोविंदा एकबार फिर से सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकते है। लेकिन, अभी तक इस मूवी का नाम ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है। खबरों की मानें तो गोविंदा का यह अगला प्रोजेक्ट ‘बैटल ऑफ गलवान’ हो सकता है। सलमान खान ने इस मामले को लेकर अपना बात रखी है, जिसके बाद इसको लेकर चर्चा सुर्खियों में छा गई है।
सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकते है गोविंदा
सलमान खान और गोविंदा की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आ सकती है। 90 के दशक में अपनी जबरदस्त कॉमेडी और एनर्जी से दर्शकों का दिल जीतने वाली यह जोड़ी अब फिर से धमाल मचाने की तैयारी में है। दोनों ने पार्टनर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से दर्शकों को खूब हंसाया था, और अब सालों बाद उनके साथ आने की खबर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि सलमान और गोविंदा वास्तव में किसी नए प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाले हैं या नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का नया मूंछ वाला लुक उनकी आने वाली फिल्म का हिस्सा बताया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि गोविंदा ने हाल ही में एक टीवी शो में भी इस प्रोजेक्ट को लेकर एक छोटा सा हिंट दिया, जिससे उनके फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है।

गोविंदा ने भी किया इशारा
वहीं हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने ‘बिग बॉस’ में सलमान खान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने गोविंदा के साथ उनके रियूनियन पर बात की। जिसके बाद से इन खबरों को और हवा मिल गई। गोविंदा भी कुछ वक्त पहले ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो पर शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपनी वापसी के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, कभी-कभी, जीवन रुक जाता है, आप कितनी भी अच्छी प्लानिंग कर लीजिए, आप कितने अच्छे डायलॉग लिखवा लीजिए, गाना करवा लीजिए, पर वो कामयाब तब होते हैं जब एक माहौल तैयार होता है।
Govinda Wife – Aapke Partner Ko Kaise Sudhara Jaaye ???
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) October 19, 2025
Bhaijaan – Bass Aap Hi Sudharna Chahti Ho.
Govinda Wife – Nahi Mujhe Koi Tips Dein Onhe Sudharne Ki.
Bhaijaan – Haan Hamm Saath Kaam Karne Wale Hai Orr Sudhar Donga, Lakin Kahin Woh Na Mujhe Sudhar De 😂 #SalmanKhan pic.twitter.com/x9RY8xC48Z
मुंबई और लद्दाख में हो रही है शूटिंग
सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही है। यह फिल्म 2020 के गलवान वैली विवाद पर आधारित एक बड़े पैमाने की ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में सलमान ने लेह-लद्दाख की खूबसूरत वादियों में फिल्म का एक शेड्यूल पूरा किया है, जिसके बाद अब वह मुंबई में इसके अगले हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं।




