Wednesday, October 29, 2025
HomePush Notification18 साल बाद गोविंदा-सलमान की जोड़ी फिर करेगी बड़ा धमाका! जानिए किस...

18 साल बाद गोविंदा-सलमान की जोड़ी फिर करेगी बड़ा धमाका! जानिए किस मूवी के साथ हो रही है कमबैक की तैयारी, खत्म हुआ इंतजार

90 के दशक की सुपरहिट जोड़ी सलमान खान और गोविंदा एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में काम कर सकते हैं। हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने ‘बिग बॉस’ में सलमान से मुलाकात की, जिससे इन अटकलों को और हवा मिली। सलमान इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख और मुंबई में कर रहे हैं।

मुंबई। 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता गोविंदा एक बड़ा धमाका करने जा रहे है। बॉलीवुड खबरों की रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल बाद गोविंदा एकबार फिर से सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकते है। लेकिन, अभी तक इस मूवी का नाम ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है। खबरों की मानें तो गोविंदा का यह अगला प्रोजेक्ट ‘बैटल ऑफ गलवान’ हो सकता है। सलमान खान ने इस मामले को लेकर अपना बात रखी है, जिसके बाद इसको लेकर चर्चा सुर्खियों में छा गई है।

सलमान खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकते है गोविंदा

सलमान खान और गोविंदा की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आ सकती है। 90 के दशक में अपनी जबरदस्त कॉमेडी और एनर्जी से दर्शकों का दिल जीतने वाली यह जोड़ी अब फिर से धमाल मचाने की तैयारी में है। दोनों ने पार्टनर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से दर्शकों को खूब हंसाया था, और अब सालों बाद उनके साथ आने की खबर ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि सलमान और गोविंदा वास्तव में किसी नए प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाले हैं या नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का नया मूंछ वाला लुक उनकी आने वाली फिल्म का हिस्सा बताया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि गोविंदा ने हाल ही में एक टीवी शो में भी इस प्रोजेक्ट को लेकर एक छोटा सा हिंट दिया, जिससे उनके फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है।

गोविंदा ने भी किया इशारा

वहीं हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने ‘बिग बॉस’ में सलमान खान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने गोविंदा के साथ उनके रियूनियन पर बात की। जिसके बाद से इन खबरों को और हवा मिल गई। गोविंदा भी कुछ वक्त पहले ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो पर शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपनी वापसी के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, कभी-कभी, जीवन रुक जाता है, आप कितनी भी अच्छी प्लानिंग कर लीजिए, आप कितने अच्छे डायलॉग लिखवा लीजिए, गाना करवा लीजिए, पर वो कामयाब तब होते हैं जब एक माहौल तैयार होता है।

मुंबई और लद्दाख में हो रही है शूटिंग

सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही है। यह फिल्म 2020 के गलवान वैली विवाद पर आधारित एक बड़े पैमाने की ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में सलमान ने लेह-लद्दाख की खूबसूरत वादियों में फिल्म का एक शेड्यूल पूरा किया है, जिसके बाद अब वह मुंबई में इसके अगले हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular