Corona Cases : चीन, थाइलैंड, सिंगापुर, हांगकांग समेत एशिया के कई देशों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. इस बीच महाराष्ट्र में कोविड-19 से संबंधित मौत के 2 मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 संबंधी ये दोनों मौत मुंबई में हुई हैं. कोविड-19 से जिन 2 लोगों की जान गई है वे पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. मृतकों में से एक को ‘हाइपोकैल्सीमिया’ दौरे के साथ गुर्दे से संबंधित बीमारी थी, जबकि दूसरा व्यक्ति कैंसर का मरीज था.
विभाग ने कहा कि जनवरी से अब तक कुल 6,066 नमूनों की जांच की गई जिनमें 106 में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इनमें से 101 मरीज मुंबई से और बाकी पुणे, ठाणे और कोल्हापुर से थे. वर्तमान में 52 मरीजों में कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं जो उपचाराधीन हैं, जबकि 16 का अस्पतालों में इलाज हो रहा है. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘कोविड-19 के मामलों में वृद्धि केवल महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों और यहां तक कि अन्य देशों में भी देखी जा रही है.’
20 मई तक भारत में कोरोना के 257 एक्टिव केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 20 मई तक भारत में कोरोना के 257 सक्रिय मामले हैं. इसमें 164 मामले नए हैं. इस समय सबसे ज्यादा कोरोना केस केरल में सामने आए हैं. दूसरे स्थान पर तमिलनाडु का नाम आता है. इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है. नए मामलों की बात की जाए तो इसमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु से आगे है. गुजरात में कोरोना के 7 एक्टिव केस हैं. हालांकि, पुडुचेरी में कोरोना के केस में कमी आई है. हरियाणा में भी कोरोना का 1 नया केस सामने आया है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 5 केस दर्ज हुए हैं।