Wednesday, January 15, 2025
Homeअर्थ-निवेशपंजाब एंड सिंध बैंक को 153 करोड़ का नुकसान

पंजाब एंड सिंध बैंक को 153 करोड़ का नुकसान

दिल्ली। जून 2023 तिमाही में पंजाब एंड सिंध बैंक का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत घटकर 153 करोड़ ही रह गया. शनिवार को शेयर बाजार द्वारा यह जानकारी दी गई. बताया कि गया कि पंजाब एंड सिंध बैंक का जून 2023 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत घटकर 153 करोड़ रुपये रह गया. बैंक ने बताया कि मुख्य रूप से वेतन संशोधन के प्रावधान और एनपीए बढ़ने से उसका शुद्ध लाभ घटा है. बैंक ने जून 2022 तिमाही में 205 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 2023-24 की पहली तिमाही में पंजाब एंड सिंध बैंक की कुल आय बढ़कर 2,494 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,915 करोड़ रुपये थी.

इस अवधि में बैंक ने 2,316 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,800 करोड़ रुपये था. पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने कहा कि वेतन संशोधन के लिए 57 करोड़ रुपये और ताजा एनपीए के लिए 450 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसके चलते बैंक को नुकसान हुआ.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments