Friday, November 7, 2025
HomePush Notification150 years of Vande Mataram: 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने...

150 years of Vande Mataram: ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर आज भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन, कई रास्ते बंद या डायवर्ट, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर आज इंदिरा गांधी स्टेडियम में संस्कृति मंत्रालय द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। करीब 11,000 लोगों के शामिल होने की संभावना के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

150 years of Vande Mataram: राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में होगा. प्रोग्राम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें रास्तों पर प्रतिबंध और डावर्जन के बारे में जानकारी दी गई है. इसके कारण शुक्रवार को मध्य दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने का अनुमान है.

दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, इस कार्यक्रम में लगभग 11,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. सुचारू यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ITO और राजघाट के आसपास की कई सड़कों पर सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात नियंत्रित किया जा रहा है या मार्ग में बदलाव किया जा रहा है.

इन मार्गों पर आवाजाही होगी प्रभावित

पुलिस ने बताया कि बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, विकास मार्ग, सचिवालय रोड और वेलोड्रोम रोड शामिल हैं. इसके अलावा, शांति वन क्रॉसिंग, राजघाट, भैरों मार्ग, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, आईपी फ्लाईओवर, सलीम गढ़ बाईपास, डब्ल्यू पॉइंट, दिल्ली गेट और राजघाट-किशन घाट-पावर हाउस रोड को जोड़ने वाले मार्गों पर भी जाम लगने या यातायात मार्ग परिवर्तित होने की संभावना है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे प्रतिबंधित घंटों के दौरान इन सड़कों पर जाने से बचें और अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं ताकि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी न हो.

इंदिरा गांधी स्टेडियम में निर्धारित द्वारों से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. द्वार संख्या एक, दो, तीन, सात और आठ (पूर्व) तक वेलोड्रोम या सचिवालय रोड से पहुंचा जा सकता है जबकि द्वार संख्या 19, 21, 22 और 23 (पश्चिम) तक महात्मा गांधी मार्ग या रिंग रोड से पहुंचा जा सकेगा.

इन मार्गों पर पार्किंग की अनुमति नहीं

एडवाइजरी में कहा गया है कि वेलोड्रोम रोड, सचिवालय रोड, इंद्रप्रस्थ मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, विकास मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग/रिंग रोड, सलीम गढ़ बाईपास और पावर हाउस रोड पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. प्रतिबंधित क्षेत्रों में खड़े किए गए वाहनों को वहां से हटवाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आई तकनीकी खराबी, 100 से अधिक फ्लाइट लेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular