गुवाहाटी, असम की 5 लोकसभा सीट पर कुल 150 पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराबी आने के कारण बदली गई. इन सीट पर शुक्रवार को मतदान किया जा रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.इसके अलावा, विभिन्न EVM की वीवीपैट और मतपत्र इकाइयों को भी खराबी के कारण बदला गया.
”ज्यादातर गड़बड़ियां ‘मॉक पोलिंग’के दौरान देखी गईं”
निर्वाचन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि ज्यादातर गड़बड़ियां ‘मॉक पोलिंग’के दौरान देखी गईं,जो वास्तविक मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले शुरू हुई थीं और इसके बाद उन मशीनों को बदल दिया गया था.उन्होंने कहा,”वास्तविक मतदान शुरू होने के बाद 6 ईवीएम को बदला गया. इसके अलावा, विभिन्न मतदान केंद्रों पर 40 और वीवीपैट बदले गए.”
ईवीएम में तीन घटक होते हैं – कंट्रोल यूनिट (सीयू), वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) और बैलेट यूनिट (बीयू).अधिकारी ने हालांकि इस बारे में बताने से इनकार कर दिया कि किस निर्वाचन क्षेत्र में कितनी EVM में खराबी आई.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में खराबी की खबरें लखीमपुर के बिहपुरिया के कम से कम 3 मतदान केंद्रों, होजई, कालियाबोर और बोकाखट के एक-एक और डिब्रूगढ़ के नाहरकटिया के एक मतदान केंद्र से आईं.