Wednesday, April 30, 2025
HomeNational NewsKolkata Hotel Fire: कोलकाता में होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों...

Kolkata Hotel Fire: कोलकाता में होटल में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत, 13 घायल, जांच के लिए विशेष टीम गठित

कोलकाता के मछुआपट्टी इलाके में एक होटल में मंगलवार रात लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं, जबकि 13 अन्य घायल हैं।

Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के मछुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात एक होटल में भीषण आग लगने से एक महिला और 2 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतकों में 11 पुरुष शामिल हैं, जिनमें से 8 की अब तक शिनाख्त की जा चुकी है.घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है.

आग लगने के समय होटल में 88 लोग मौजूद थे

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात होटल में आग लगने की घटना में 14 लोग मारे गए हैं, इनमें एक महिला, एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं. मृतकों में से 8 की शिनाख्त कर ली गई है. उन्होंने बताया कि होटल में शाम करीब 7.30 बजे आग लगने की सूचना मिली, जहां इमारत के 42 कमरों में 88 लोग मौजूद थे.

10 दमकल गाड़ियों ने मशक्कत कर बुझाई आग

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को लगाया गया था और आग पर तड़के 3.30 बजे काबू पाया गया. उन्होंने कहा, ‘आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. हमारी फॉरेंसिक टीम जांच करेगी. इमारत की घेरा बंदी की गई है.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular