Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के मछुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात एक होटल में भीषण आग लगने से एक महिला और 2 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतकों में 11 पुरुष शामिल हैं, जिनमें से 8 की अब तक शिनाख्त की जा चुकी है.घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है.
आग लगने के समय होटल में 88 लोग मौजूद थे
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात होटल में आग लगने की घटना में 14 लोग मारे गए हैं, इनमें एक महिला, एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं. मृतकों में से 8 की शिनाख्त कर ली गई है. उन्होंने बताया कि होटल में शाम करीब 7.30 बजे आग लगने की सूचना मिली, जहां इमारत के 42 कमरों में 88 लोग मौजूद थे.
पश्चिम बंगाल: कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया, "यह आग लगने की घटना रात करीब 8:15 बजे हुई। 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है। आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। आगे की जांच जारी है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है।" https://t.co/Q1THmg6j9w pic.twitter.com/V3MQdwh1Ip
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
10 दमकल गाड़ियों ने मशक्कत कर बुझाई आग
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को लगाया गया था और आग पर तड़के 3.30 बजे काबू पाया गया. उन्होंने कहा, ‘आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. हमारी फॉरेंसिक टीम जांच करेगी. इमारत की घेरा बंदी की गई है.’
#WATCH | पश्चिम बंगाल: कोलकाता में फलपट्टी मछुआ के पास एक होटल में कल रात आग लगी, बचाव कार्य जारी है। 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को बचाया गया है। जांच जारी है। pic.twitter.com/Hye9ExSJRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025