Monday, December 23, 2024
HomeMP- CG13 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, जानें पूरा मामला...

13 साल की लड़की ने दिया बच्चे को जन्म, जानें पूरा मामला…

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के गुना में 13 वर्षीय एक बलात्कार पीड़िता ने जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस के अनुसार, लड़की के परिवार ने 24 अगस्त को उसके गर्भवती होने के बारे में पता चलने के बाद शिकायत दर्ज करायी थी। महिला थाना की प्रभारी पूनम सविता ने बताया कि 13 वर्षीय लड़की ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस लड़की के साथ इस साल मार्च में बलात्कार किया था और उसे धमकी दी थी कि अगर उसने ये बात किसी को बताई तो वह उसे जान से खत्म कर देगा।

सविता ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था और आरोपी को 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि जब शिकायत दर्ज कराई गई थी तब लड़की 30 सप्ताह की गर्भवती थी और उसके माता-पिता ने गर्भपात के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

थाना प्रभारी के मुताबिक लड़की और बच्चा दोनों ठीक हैं। उन्होंने कहा कि लड़की नाबालिग है, ऐसे में हो सकता है कि वह बच्चे को अपने साथ नहीं रखना चाहेगी। सविता ने कहा कि यदि लड़की बच्चे को सुपुर्द करना चाहती है तो वह बाल कल्याण समिति की टीम को ही सुपुर्द करेगी, ऐसी स्थिति में टीम पहले डॉक्टरों से भी राय लेगी कि क्या बच्चे को 1-2 दिन मां की जरूरत तो नहीं है या कोई चिकित्सीय मसला तो नहीं है, जिसके बाद सुपुर्द करने की प्रक्रिया होगी।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments