Thursday, October 2, 2025
HomeBiharBihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, कहा- 11 वर्ष...

Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा हमला, कहा- 11 वर्ष की ‘डबल इंजन’ सरकार ने बिहार के दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद किया

राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की खराब स्थिति को लेकर नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि 'डबल इंजन' सरकार ने राज्य की दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। तेजस्वी ने शिक्षा, रोजगार, अपराध और पलायन के मुद्दे उठाते हुए जनता से सवाल पूछने की अपील की।

Bihar Election 2025 : पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की मौजूदा स्थिति को लेकर नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 20 वर्ष की नीतीश-मोदी सरकार और 11 वर्ष की ‘डबल इंजन’ सरकार ने राज्य के दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया है। उन्होंने जनता से कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता वोट मांगने आएं तो उनसे यह सवाल जरूर पूछें “बिहार सबसे गरीब राज्य क्यों है? बिहार में महिलाएं असुरक्षित क्यों हैं? बिहार में इतना अपराध और भ्रष्टाचार क्यों है? बिहार में इतना बेजोरगारी और पलायन क्यों है?”

‘डबल इंजन’ सरकार ने बिहार के दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद किया : तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी राज्य सरकार को घेरते हुए कहा 20 साल पहले पटना विश्वविद्यालय में 70 वोकेशनल पाठ्यक्रम संचालित होते थे लेकिन राजग सरकार के 20 साल में इनमें से 56 पाठ्यक्रम बंद कर दिये गए। तेजस्वी यादव ने राजग नेता द्वारा बार-बार जंगलराज का उल्लेख किए जाने पर पलटवार करते हुए सवाल किया, “हे मंगलराज वाले। छात्र-युवा विरोधी ‘डबल इंजन’ पर सवार शिक्षा के दुश्मनों, क्या आप जानते हैं कि ये वोकेशनल पाठ्यक्रम किन कारणों से बंद हुए हैं?

उन्होंने आरोप लगाया कि नियमित शिक्षकों की कमी, प्रयोगशालाओं व पुस्तकालयों का अभाव, पुस्तकों व लाइब्रेरियन की अनुपलब्धता, बुनियादी सुविधाओं की कमी, महंगी फीस, प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की व्यवस्था न होना, जगह की कमी और सरकारी अनुदान की कमी जैसे कारणों से 108 वर्ष पुराने पटना विश्वविद्यालय को राजग सरकार ने बर्बाद कर दिया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस (राजग) सरकार ने युवाओं को नौकरी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के बजाय नफरत, झूठ, हिंसा और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति परोसनी शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि नतीजतन बिहार में शिक्षा व्यवस्था और रोजगार पूरी तरह चौपट हो गए हैं। तेजस्वी ने जनता से “दो पीढ़ियों को बर्बाद करने वाली इस भ्रष्ट राजग सरकार को हटाकर बिहार को नई सोच, नए विजन और नई दृष्टि वाली गतिशील, प्रगतिशील व जीवंत युवा सरकार” चुनने की अपील की।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular