Tuesday, April 29, 2025
HomePush Notificationराजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा, 841 ने लॉन्ग टर्म...

राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा, 841 ने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए किया अप्लाई

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की एडवाइजरी के तहत राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया है। वहीं, राज्य में विभिन्न वीजा पर आए 841 पाकिस्तानी नागरिकों ने लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) के लिए आवेदन किया है।

Rajasthan News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाक नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश दिए है. इसी के तहत सभी राज्यों को आदेश दिए कि 27 अप्रैल तक हर हाल में अपने-अपने राज्यों से पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर वापस भेजें. राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा चुका है जबकि 841 पाकिस्तानी नागरिकों ने दीर्घकालिक वीजा (LTV) के लिए आवेदन किया है.

841 ने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए किया अप्लाई

पुलिस मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यालय की सूचना के अनुसार विभिन्न वीजा लेकर राजस्थान प्रवास पर आए 841 पाकिस्तानी नागरिकों ने दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) के लिए आवेदन किया है. गत दिनों में वीजा पर आए 109 पाकिस्तानी नागरिकों को हाल ही में राजस्थान से वापस पाकिस्तान भेजा जा चुका है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गत सप्ताह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पहलगाम हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए थे.

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने संबंधित पुलिस अधीक्षकों व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे पाकिस्तानी नागरिक, जो एलटीवी के अलावा अन्य वीजा पर राज्य में रह रहे हैं, उनके निष्कासन की कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों में वर्णित समय सीमा के अनुसार की जाए।

इसे भी पढ़ें: CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ किस्मत बदलने की कोशिश करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, जानें कैसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular