Wednesday, July 3, 2024
Homeताजा खबरSocial Platform : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कामकाज से मोदी सरकार नाराज,लगाई...

Social Platform : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कामकाज से मोदी सरकार नाराज,लगाई फटकार,कही ये बड़ी बात

केंद्रीय IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने सोशल प्लेटफॉर्म, गूगल,मेटा,अमेजन,माइक्रोसॉफ्ट सहित अन्य के कामकाज पर नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई है.उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा की सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ भी पोस्ट होता रहे.कंपनियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी,सोशल प्लेटफॉर्म पर जो भी गलत कंटेंट पोस्ट होते हैं वे उनकी जिम्मेदारी लें और लोकतंत्र,समाज को नुकसान पहुंचाने वाली गलत सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए तकनीकी और व्यावसायिक समाधान तैयार करें.सरकार डीपफेक और गलत न्यूज से निपटने के लिए एक सुविचारित कानूनी ढांचे को चुनाव के बाद अंतिम रूप देगी.

गलत सूचनाओं और डीपफेक के प्रति जीरो टॉलरेंस

अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली गलत सूचनाओं और डीपफेक के प्रति जीरो टॉलरेंस पर जोर दिया गया है.”हम सोशल मीडिया कंपनियों के साथ अपनी चर्चाओं में बहुत स्पष्ट रहे हैं और चुनाव खत्म होने के बाद,हम निश्चित रूप से बहुत अच्छी तरह से विचार-विमर्श के साथ सामने आएंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments