Thursday, December 19, 2024
HomeIPL-2024Surya Kumar Yadav की फिटनेस को लेकर BCCI ने दिया अपडेट,बताया कब...

Surya Kumar Yadav की फिटनेस को लेकर BCCI ने दिया अपडेट,बताया कब होगी मैदान पर वापसी,जानें

नई दिल्ली, दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और IPL के कुछ और मैचों में नहीं खेल पाएंगे.राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है.मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार मौजूदा सत्र में अब तक कोई मैच नहीं खेल पाए हैं और उनकी टीम को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

BCCI ने दिया ये अपडेट

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने कहा,”सूर्या (सूर्यकुमार) काफी अच्छी प्रगति कर रहा है और काफी जल्द मुंबई इंडियन्स की ओर से वापसी करेगा.शुरुआती 2 मैच में नहीं खेल पाने के बाद हालांकि उसे कुछ और मुकाबलों से बाहर रहना पड़ सकता है.”

”टी20 विश्व कप में बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद”

मुंबई इंडियन्स को सूर्यकुमार की कमी खल रही है लेकिन BCCI इस आक्रामक बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता क्योंकि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में उनके बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है. सूत्र ने कहा, ‘‘BCCI के लिए मुख्य चिंता यह है कि वह टी20 विश्व कप में खेलने की राह पर हैं या नहीं और वह इस स्थिति में है.”

मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता के लिए 33 साल के सूर्यकुमार की तुलना कई बार दक्षिण अफ्रीका के संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से होती है.उन्होंने इस प्रारूप में 171.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.सूर्यकुमार ने भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 4 शतक की मदद से 2141 रन बनाए हैं.मुंबई इंडियन्स की टीम सोमवार को मुंबई में अपने पहले घरेलू मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments