Wednesday, December 18, 2024
HomeIPL-2024लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई को 18 रनों से हराया, LSG ने...

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई को 18 रनों से हराया, LSG ने सीजन का किया जीत के साथ अंत, 5 बार की चैंपियन मुंबई की टीम 10वां मैच हारी

IPL के 67वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया। 17 मई को मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में लखनऊ ने मेजबान टीम को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए वह 6 विकेट पर 196 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने छह विकेट पर 214 रन बनाए। लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने महज 29 गेंदों पर 75 रन बनाए। पूरन ने अपनी इस पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए। कप्तान केएल राहुल ने भी 41 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और इतने 3 ही छक्के शामिल रहे। पूरन और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई। मार्कस स्टोइनिस ने भी 28 और आयुष बडोनी ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया। मुंबई की ओर से नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट लिए।

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का स्कोरकार्ड: (214/6, 20 ओवर)

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
देवदत्त पडिक्कल0नुवान तुषारा1-1
मार्कस स्टोइनिस28पीयूष चावला2-49
दीपक हुड्डा11पीयूष चावला3-69
निकोलस पूरन75नुवान तुषारा4-178
अरशद खान0नुवान तुषारा5-178
केएल राहुल55पीयूष चावला6-178

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए नमन धीर ने 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, हालांकि वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके। धीर ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। जबकि ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर उतरे रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। रोहित ने 38 गेंदों की पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नवीन उल हक और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए।

मुंबई इंडियंस की पारी का स्कोरकार्ड: (196/6, 20 ओवर)

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
डेवाल्ड ब्रेविस23नवीन उल हक1-88
सूर्यकुमार यादव0क्रुणाल पंड्या2-89
रोहित शर्मा68रवि बिश्नोई3-97
हार्दिक पंड्या16मोहसिन खान4-116
नेहाल वढेरा1रवि बिश्नोई5-120
ईशान किशन14नवीन उल हक6-188
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments