कानपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लगे कुछ पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन पोस्टर में राहुल गांधी को रथ पर सवार प्रभु श्री कृष्ण और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है. पिछली 14 जनवरी को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा बुधवार को उन्नाव के रास्ते कानपुर पहुंचेगी.राहुल कानपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.पोस्टर छावनी और घंटाघर इलाकों के पास स्थित माल रोड पर लगाये गये हैं.
पोस्टर में लिखा गीता का श्लोक
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संदीप शुक्ला की तरफ से से पोस्टर लगवाए गए हैं जिनमें नीचे की ओर उनकी तस्वीर लगी हुई है.इसके अलावा पोस्टर पर श्रीमद्भागवत गीता का श्लोक- ‘यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत. अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्’ भी लिखा गया है.पोस्ट पर इसके अलावा संदीप शुक्ला की फोटो लगी है. संदीप पेशे से वकील हैं और यूपीसीसी के सदस्य भी हैं.
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन
बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अमेठी, रायबरेली से होते हुए आज कानपुर पहुंच रही है.इस बीच पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से कुछ दिनों का विराम लेकर इस महीने के आखिर में ब्रिटेन के प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगे और फिर पार्टी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.