राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया है,उनके इस फैसले से VIP कल्चर पूरी तरह खत्म हो गया है, यानि अब सीएम का काफिला भी आम आदमी के समान ही ट्रैफिक सिग्नल पर रुकेगा,इस फैसले को आमजन को बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है,क्यों कि जब भी सीएम की विजिट या कोई वीआईपी मूवमेंट होती है तो काफी समय पहले से ही ट्रैफिक को रोक दिया जाता है,जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और उन्हें ट्रैफिक जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.
हालांकि डीजीपी यूआर साहू ने यह साफ किया है कि इस फैसले के चलते सीएम की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की जाएगी, सीएम का सुरक्षा काफिला उनके साथ ही चलेगा,डीजीपी ने कहा कि सीएम ने यह फैसला आमजन और मरीजों को ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं को देखते हुए लिया गया है,इसका असर सीएम की सुरक्षा पर बिल्कुल भी नहीं पड़ेगा.हां यकीनन सीएम के इस फैसले से आमजन को ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से बड़ी राहत जरूर मिलेगी.
कांग्रेस ने की फैसले की तारीफ
सीएम भजनलाल के VIP कल्चर को खत्म करने और आमजन को राहत देने के लिए किए फैसले की कांग्रेस ने भी प्रशंसा की है,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा है कि” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का जनहित में स्वागत योग्य फ़ैसला”