कासगंज (उत्तर प्रदेश): यूपी के कासगंज में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के पास गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलट गई। अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली जब तालाब में गिरी तो चीखों के शोर से लोग दहल गए। बताया जा रहा है कि दरियावगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के निकट एक वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। इसी वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।
पुलिस को सूचना देने के साथ ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एक-एक कर तालाब से लोगों को निकालना शुरू किया गया। महिलाओं और बच्चों की लाशें जब निकलीं तो रेस्क्यू कर रहे मददगारों के पैर भी कांप गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में लोगों को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सात बच्चों सहित आठ महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।
सीएम योगी ने कासगंज सड़क हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। वहीं सभी गंभीर रूप से घायलो को 50 हजार रूपये देने के निर्देश दिये हैं। सीएम ने सभी घायलों का तत्काल निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।