बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला CCTV फुटेज सामने आया है. CCTV फुटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूटी सवार पर अचानक सांड ने हमला कर दिया,जिसके बाद वो गिर गया गनीमत रही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिया,जिसकी वजह से शख्स बाल-बाल ट्रक के टायर के नीचे आने से बच गया.जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह यही कह रहा है ‘जाको राखे सांइया मार सके ना कोय’.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना महालक्ष्मी लेआउट स्विमिंग पूल जंक्शन के पास हुई.सांड को एक महिला के साथ चलते हुए देखा जाता है, तभी वह अचानकर से एक बाइक सवार पर झपटता है,जिससे राहगीर भी हैरान रह जाते हैं.सांड की टक्कर से स्कूटर सवार व्यक्ति विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के पहिये के पास गिर जाता है,लेकिन ड्राइवर समय रहते ब्रेक लगा देता है जिससे व्यक्ति की जान बच जाती है.