Thursday, December 19, 2024
Homeताजा खबरमतदान केंद्र पर शेरगढ़ से भाजपा विधायक ने की बदसलूकी, ड्यूटी पर...

मतदान केंद्र पर शेरगढ़ से भाजपा विधायक ने की बदसलूकी, ड्यूटी पर तैनात जवानों और कर्मचारियों को धमकाया

जोधपुर में मतदान के दौरान शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। वोट देने पहुंचे भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने पोलिंग बूथ के अंदर मतदान कर्मचारियों को धमका दिया। वे धमकाकर बीएलओ को बाहर आने को कहते हैं। उन्होंने BSF जवान को देख लेने की धमकी दी और कहा- बन्दूक मत दिखाना। उन्होंने BSF जवान पर मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप भी लगाया। मामला शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नाथडाऊ गांव स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। सोशल मीडिया पर विधायक के धमकाने का वीडियो वायरल है।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में भाजपा विधायक बाबू सिंह BSF के जवान को बोलते नजर आ रहे हैं-

बंदूक किसको बता रहा है, बंदूक मत बता हमको, कभी से बंदूक बता रहा है। आईडी देखने का अधिकार किसने दिया तुझे।

इस पर जवान बोलता है- मैंने कोई आईडी नहीं देखी। इसके बाद बाबू सिंह बूथ की तरफ बढ़ जाते हैं। यहां वोटिंग रूम में पहुंच कर मतदान कर्मचारी को बाहर आने के लिए कहते हैं।

वोटिंग रूम में प्रवेश कर बाबू सिंह पीआरओ बालू सिंह खींची से कहते हैं- आप यहां बैठे हो ऐसे कैसे चलेगा। इसके बाद पीठासीन अधिकारी से कहते हैं- वोट देने से क्यों रोक रहे हो।

BLO कहता है- बिना आईडी के वोट कैसे देने दें।

इस पर बाबू सिंह भड़क गए और बोले- नाम क्या है?

इस पर अधिकारी बोला- नाम की क्या आवश्यकता है सर।

बाबूसिंह जोर से कहते हैं- आपका नाम बोलिए।

अधिकारी कहता है- इस तरह बदतमीजी से क्यों बात कर रहे हो।

इस पर बाबू सिंह 2 से 3 बार चिल्ला कर चुप रहने को कहते हैं।

विधायक ने लगाए आरोप
विधायक बाबू सिंह ने कहा कि बूथ पर मौजूद मतदाताओं का कहना था कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा। मतदाताओं ने पुलिस और BSF जवानों पर आरोप लगाया कि आधार कार्ड चेक कर बिना वोट दिए ही वापस भेज रहे थे। वोटर्स की इस शिकायत पर बाबू सिंह वहां तैनात बीएसएफ के जवान पर भड़क गए थे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने गन तान दी थी। इसकी शिकायत मैंने उच्च अधिकारियों से की थी। उन्होंने बताया कि मेरे बूथ से जाने के बाद वहां से जवान को ड्यूटी से हटाया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments