Thursday, December 19, 2024
HomeIPL-2024बेयरस्टो के तूफान में उड़ी KKR, पंजाब किंग्स ने T20 इत‍िहास में...

बेयरस्टो के तूफान में उड़ी KKR, पंजाब किंग्स ने T20 इत‍िहास में पहली बार दिखाया जलवा, 42 छक्कों के साथ बने और भी कई रिकॉर्ड

IPL के 17वें सीजन के 26 अप्रैल को हुए 42वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आठ विकेट से हरा दिया। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में KKR ने PBKS को जीत के लिए 262 रनों का टारगेट दिया था, जिसे PBKS 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। T20 क्रिकेट और IPL के इतिहास का ये सबसे सफल रनचेज रहा। मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स की यह 9 मैचों में तीसरी जीत रही वहीं KKR की आठ मैचों में यह तीसरी हार रही।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए KKR ने 6 विकेट पर 261 रन बनाए। कोलकाता के लिए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। साल्ट ने इस दौरान 6 छक्के और 6 चौके लगाए। वहीं सुनील नरेन ने 71 रन बनाए। नरेन ने 32 गेंदों की पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े। नरेन-साल्ट ने मिलकर 10.2 ओवरों में 138 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। वेंकटेश अय्यर ने भी 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 24 और श्रेयस अय्यर ने 28 रनों की तूफानी पारियां खेलीं। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Kolkata: Punjab Kings’ Jonny Bairstow celebrates after winning the Indian Premier League (IPL) 2024 cricket match between Kolkata Knight Riders and Punjab Kings, at the Eden Gardens, in Kolkata, Friday, April 26, 2024. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI04_26_2024_000533B)

बेयरस्टो रहे जीत के हीरो

पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो रहे। बेयरस्टो ने 48 गेदों पर नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के और 8 चौके शामिल रहे। शशांक सिंह ने भी महज 28 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली। शशांक ने अपनी पारी में 8 छक्के और 2 चौके लगाए। ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ प्रभसिमरन सिंह ने महज 20 गेंदों पर 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। प्रभसिमरन और बेयस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 93 रनों की साझेदारी हुई, जिसने पंजाब को मोमेंटम प्रदान किया।

पंजाब किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (262/2, 18.4 ओवर)

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
प्रभसिमरन सिंह54रनआउट1-93
रिली रोसो26सुनील नरेन2-178

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
सुनील नरेन71राहुल चाहर1-138
फिल साल्ट75सैम करन2-163
आंद्रे रसेल24अर्शदीप सिंह3-203
श्रेयस अय्यर28अर्शदीप सिंह4-246
रिंकू सिंह5हर्षल पटेल5-253
वेंकटेश अय्यर39रनआउट6-261
Kolkata: Kolkata Knight Riders’ supporters wave a large banner during an Indian Premier League (IPL) 2024 cricket match between Kolkata Knight Riders and Punjab Kings, at the Eden Gardens, in Kolkata, Friday, April 26, 2024. (PTI Photo/Swapan Mahapatra) (PTI04_26_2024_000405B)

मैच में बने कई रिकॉर्ड

KKR और पंजाब किंग्स के बीच इस मैच में आईपीएल के साथ, टी20 इत‍िहास का सबसे बड़ा रनचेज हुआ। जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ा, ज‍िसकी बदौलत पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अब आपको बताते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में कई रिकॉर्ड बने, आइए इस पर नजर डालते हैं।

सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड 
KKR और पंजाब किंग्स के बीच मैच में 42 छक्के लगे, जो किसी भी टी20 मैच में सबसे ज्यादा हैं। इसने पिछले महीने हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस; और पिछले हफ्ते बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में लगे कुल 38 छक्कों को पीछे छोड़ दिया।

टी20 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के 
पंजाब किंग्स ने KKR के खिलाफ रनचेज करते हुए कुल 24 छक्के लगाए, जो पिछले साल मंगोलिया के खिलाफ नेपाल के 26 छक्कों के बाद टी20 में किसी टीम द्वारा लगाए गए दूसरे सबसे अधिक छक्के हैं। किंग्स के 24 छक्के किसी आईपीएल मैच में किसी एक टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं, जिसने पिछले सप्ताह RCB और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ SRH के 22 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

टी20 का दूसरा बड़ा एग्रीगेट 
शुक्रवार को ईडन गार्डन्स में KKR और PBKS द्वारा बनाए गए कुल 523 रन बेंगलुरु में RCB और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में 15 अप्रैल 2024 को बनाए गए 549 रनों के बाद टी20 में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा मैच स्कोर है। 27 मार्च 2024 को मुंबई और एसआरएच के मैच में भी दोनों टीमों का मिलाकर स्कोर 523 रन था। 

किसी एक आईपीएल में पहली बार ओपनर्स ने किया ऐसा 
KKR और पंजाब के बीच मैच में पचास से अधिक स्कोर वाले 4 ओपनर फिल साल्ट (75), सुनील नरेन (71), प्रभसिमरन सिंह (54) और जॉनी बेयरस्टो (108 नॉट आउट) रहे। किसी आईपीएल मैच में सभी चार ओपनर बल्लेबाजों द्वारा 50 से अधिक रन बनाने का यह पहला उदाहरण रहा। पुरुषों के टी20 में ग्यारहवीं बार ऐसा हुआ है. वहीं सलामी बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 308 रन भी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा हैं। 

पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे सबसे बड़ा सफल रनचेज
262 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024
259 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
253 – मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
244 – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2018
243 – बुल्गारिया बनाम सर्बिया, सोफिया, 2022
243 – मुल्तान सुल्तांस बनाम पेशावर जाल्मी, रावलपिंडी, पीएसएल 2023

आईपीएल में सबसे सफल रनचेज 
262 – पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, आईपीएल 2024
224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, शारजाह, 2020
224 – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, 2024
219 – मुंबई इंड‍ियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2021

पुरुषों के टी-20 मैच में सर्वाधिक छक्के
42 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, आईपीएल 2024
38 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
38 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
37 – बल्ख लीजेंड्स बनाम काबुल ज़वानन, शारजाह, एपीएल 2018/19
37 – एसकेएनपी बनाम जेटी, बैसेटेरे, सीपीएल 2019

एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक एग्रीगेट 
549 – आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2024
523 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
523 – केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2024
469 – सीएसके बनाम आरआर, चेन्नई, 2010
465 – डीसी बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2024

टी20 रन-चेज में हाइएस्ट स्कोर 
262/2- पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, आईपीएल 2024
262/7- आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
259/4- दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, 2023
254/3- मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
253/8- क्वेटा ग्लैडियेटर्स बनाम मुल्तान सुल्तांस, रावलपिंडी, पीएसएल 2023

आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक छक्के
24 – पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
22 – एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
22 – एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
21 – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments