Bihar NDA Manifesto: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए NDA ने अपना घोषणा पत्र आज शुक्रवार को जारी कर दिया है. इस दौरान NDA के घटक दलों के तमाम प्रमुख नेता मौजूद रहे. घोषणा पत्र में युवाओं और महिलाओं को लेकर विशेष फोकस रखा गया है. इसके साथ ही रोजगार, विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े 25 वादे किए है.
1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार: अगर NDA गठबंधन सत्ता में लौटता है तो 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा. कौशल आधारित रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही, हर जिले में विशाल कौशल केंद्र स्थापित कर बिहार को वैश्विक कौशल केंद्र के रूप में विकसित किए जाएंगे.
#BiharElection2025 | Union Minister-BJP chief JP Nadda, CM Nitish Kumar, Union Minister-HAM(S) Custodian Jitan Ram Manjhi, Union Minister-LJP(RV) Chief Chirag Paswan, RLM chief Upendra Kushwaha and others release NDA's 'Sankalp Patra' in Patna. pic.twitter.com/4x3iZ1BJh6
— ANI (@ANI) October 31, 2025
महिलाओं को समृद्धि और आत्मनिर्भरता: ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की घोषणा, जिसके तहत महिलाओं को 2 लाख रुपए तक की सहायता राशि दी जाएगी. यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और राज्य की अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी बढ़ाने में मदद करेगी. इसके अलावा 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति दीदी.
अतिपिछड़ा वर्ग के विभिन्न व्यावसायिक समूहों तांति, ततमा, निषाद, मल्लाह, केवट, गंगोता, बिंद, नोनिया, तेली. तमोली. बढ़ई, धानुक, लोहार, कुम्हार, नाई, शिल्पकार, ठठेरा, माली. चंद्रवंशी, हलवाई, कानू, दांगी, तुरहा. अमात. केवर्त, राजबंशी, गड़ेरिया, इत्यादि अतिपिछड़े वर्गों को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा जो अतिपिछड़ा वर्ग की विभिन्न जातियों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करके इन जातियों के सशक्तिकरण के लिए न्यायोचित कदम उठाने के लिए सरकार को सुझाव देने का काम करेगी.

घोषणा पत्र में ऐलान किया है कि कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि की शुरुआत करके किसानों को प्रति वर्ष 3 हजार, कुल 9000 की सहायता दी जाएगी. एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ का निवेश व पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलों (धान, गेहूं, दलहन, मक्का) की MSP पर खरीद करेंगे.
बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान प्रस्तुत करेंगे, 7 एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण, अमृत भारत एक्सप्रेस व नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार करेंगे. न्यू पटना में ग्रीनफील्ड शहर, प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप, मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित करेंगे. पटना के समीप ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, दरभंगा, पूर्णिया एवं भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें व 4 नए शहरों में मेट्रो शुरू करेंगे.



 
                                    
