देश की राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें अपडेट की जाती हैं. राष्ट्रीय तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमत अपडेट करती हैं. हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के रेट में उतार-चढ़ाव के बाद भी मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में सवाल उठता है कि देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कब बदलाव देखने को मिलेगा. लेकिन सरकार की ओर से फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी या बढ़ोतरी के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं.
महानगरों समेत देशभर के कई इलाकों में कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव जारी है. आइये जानते हैं, देश के अलग-अलग इलाकों पेट्रोल-डीजल की कीमत और कच्चे तेल का ताजा भाव.