Sunday, January 19, 2025
Homeताजा खबरPM Modi : प्रधानमंत्री की जाति पर फिर राहुल गांधी ने उठाए...

PM Modi : प्रधानमंत्री की जाति पर फिर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, बोले- पीएम मोदी OBC नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए, भाजपा ने किया पलटवार, सबूत तक किए पेश

छत्तीसगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी की जाति को लेकर एक बार फिर निशाना साधा है, ओडिशा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी OBC में पैदा नहीं हुए थे,बीजेपी लोगों को बेवकूफ बनाया है कि मोदी जी OBC में पैदा हुए थे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था,वे गुजरात की तेली जाति में पैदा हुए थे, उनकी जाति को बीजेपी ने साल 2000 में ओबीसी का बना दिया था, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ था

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश से अपनी जाति को लेकर झूठ बोला है,आप लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया गया है,आप लोगों को पता है मैं कैसे जानता हूं, मुझे किसी बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है ,वो कभी किसी OBC
से गले नहीं मिलते,वो किसी किसान का हाथ नहीं पकड़ते, किसी मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते,वो सिर्फ अडानी जी हाथ का पकड़ते हैं,साथ ही राहुल गांधी आरोप लगाते हुए कहा कि वे कभी जातीय जनगणना नहीं होने देंगे,क्योंकि उनका जन्म ओबीसी में नहीं हुआ, उनका जन्म सामान्य जाति में हुआ है.,जातिगत जनगणना सिर्फ कांग्रेस करा सकती है

पीएम मोदी ने संसद में खुद को बताया था OBC

राहुल गांधी का बयान तब आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में संसद में खुद को ‘सबसे बड़ा ओबीसी’,
कहा था और कांग्रेस पर पिछड़े समुदायों के नेताओं के साथ व्यवहार करते समय पाखंड में लिप्त होने और दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया था

पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ के जवाब में कहा था कि कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार ने ओबीसी के साथ न्याय नहीं किया.कुछ दिन पहले, कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 1970 में, जब वह बिहार के सीएम बने, तो उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या नहीं किया गया?
कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर सकती ओबीसी.वे गिनते रहते हैं कि सरकार में कितने ओबीसी हैं.

बीजेपी का राहुल गांधी के बयान पर पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने हमला बोला है,राहुल गांधी को पहले जातियों के बारे में अध्ययन कर लेना चाहिए ,वह जातिगत जनगणना के बारे बोलते रहते हैं, उनको ये नहीं मालूम की तेली जाति के लोग किस वर्ग में आते हैं,तेली समाज के लोग OBC वर्ग में आते हैं और प्रधानमंत्री मोदी भी उसी समाज से आते हैं ,राहुल गांधी को इसके बारे में कोई ज्ञान नहीं है,वह बिना सोचे समझे कोई भी बयान दे देते हैं ।

राहुल गांधी तेली समाज के खिलाफ लगातार रच रहे षड्यंत्र

राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार कर सबूत के तौर पर भारत का राजपत्र पोस्ट किया। उस पर लिखा कि राहुल गांधी ने फिर बेशर्मी से झूठ फैलाया है। राठौड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर लिखा, राहुल गांधी के स्टेटमेंट पर तथ्य। इसमें बताया कि मोध घांची जाति (वह उप-समूह जो पीएम मोदी संबंधित हैं) को गुजरात सरकार ने सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा मानकर ओबीसी में शामिल कर रखा है। गुजरात में सर्वेक्षण के बाद मंडल आयोग ने सूचकांक 91 (ए) के तहत मोध घांची को ओबीसी में शामिल किया। भारत सरकार के गजट में भी गुजरात की 105 ओबीसी जातियों की सूची में मोध घांची शामिल है। इस समाज को यह दर्जा 27 अक्टूबर, 1999 को मिला था। इस समय तो मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री तक नहीं थे।

राहुल ने तेली समाज को फिर अपमानित किया

राठौड़ ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री की जाति पर सवाल उठाकर तेली समाज को फिर राहुल गांधी ने अपमानित किया। इससे पहले भी राहुल ने सारे मोदी चोर कहकर तेली समाज का अपमान किया था। वे पूरे तेली समाज को पिछड़ा वर्ग से बाहर करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। हर बार की तरह कांग्रेस का एक और झूठ उजागर हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments