प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिन की यात्रा पर रवाना हो गए। यात्रा के दौरान पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।पिछले आठ महीनों में पीएम मोदी की संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से यह पांचवीं भेंट होगी।
पीएम मोदी स्टेडियम में विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे
अबु धाबी में प्रधानमंत्री के विशाल कार्यक्रम के बारे में जारी बयान के मुताबिक पीएम मोदी जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। आयोजकों ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में खराब मौसम के बावजूद यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। 2,500 से अधिक लोगों ने भारी बारिश के बावजूद फुल ग्राउंड रिहर्सल की।आयोजन में सहयोग करने वाले वॉलेंटियर्स ने ब्रीफिंग में भी भाग लिया।
अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन
अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है। जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। यह मंदिर अबू धाबी के अबू मुरीखाह जिले में BAPS मंदिर है।27 एकड़ में यह मंदिर बना हुआ है। वहीं पीएम मोदी अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी में एक कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। इस समय अबू धाबी में बारिश हो रही है। लिहाजा इस कार्यक्रम को संक्षिप्त में किया जा सकता है।