Friday, December 20, 2024
Homeपाकिस्तानPakistan Election 2024: पाकिस्तान के आम चुनाव की मतगणना जारी, किसी को...

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान के आम चुनाव की मतगणना जारी, किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के आसार

इस्लामाबाद, पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के बाद धीमी गति से जारी मतगणना की प्रक्रिया शनिवार को पूरी होने के करीब है लेकिन किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत मिलता प्रतीत नहीं हो रहा और नकदी संकट से जूझ रहे देश में राजनीतिक स्थिरता अब भी पूरा न होने वाला सपना लग रही है,नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था,अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं

नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी,आम चुनावों के लिए मतदान गुरुवार शाम 5 बजे समाप्त हुआ था,और इसके तुरंत बाद मतों की गणना शुरू हो गई, उम्मीद थी कि मतगणना के परिणाम शुक्रवार सुबह तक उपलब्ध हो जाएंगे,लेकिन परिणाम की घोषणा में देरी के बाद मतों में हेरफेर किए जाने की आशंका को बल मिला

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार,नेशनल असेंबली की 250 सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है और निर्दलीय उम्मीदवारों ने सर्वाधिक 99 सीट जीती हैं,इनमें से अधिकतर उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘तहरीक-ए-इंसाफ’ (PTI) द्वारा समर्थित हैं,पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 71,पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 53 सीट और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ने 17 सीट पर जीत हासिल की है,निर्दलीय उम्मीदवार भले ही खान की पार्टी के समर्थन से चुने गए हैं
लेकिन वे किसी भी दल में शामिल हो सकते हैं, जिसके कारण अस्थिरता की आशंका है।

PMLN के प्रमुख नवाज शरीफ ने शुक्रवार शाम को घोषणा की थी कि वह गठबंधन सरकार बनाने के लिए विचार-विमर्श शुरू कर रहे हैं,लेकिन भविष्य की रूपरेखा सामने आने में कई दिन लग सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments