कैसिडो के गोल से कोलंबिया ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराया
कैंसर से उबरकर मैदान पर लौटी हैं लिंडा कैसिडो
सिडनी। कैंसर से उबरने वाली लिंडा कैसिडो के गोल की मदद से कोलंबिया ने फीफा महिला विश्व कप के अपने पहले मैच में मंगलवार को दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराया। अठारह साल की कैसिडो मैदान के अंदर और बाहर एक प्रेरणादायी शख्सियत के रूप में देखी जाती हैं। उन्होंने मैच के 39वें मिनट में गोल कर कोलंबिया की बढ़त को 2-0 किया।
रियल मैड्रिड की अग्रिम पंक्ति की खिलाड़ी कैसिडो को 15 साल की उम्र में ‘ओवेरियन कैंसर’ का पता चला था। उन्होंने इस मैच में अपने देश के लिए दूसरा गोल करने के बाद सिडनी फुटबॉल मैदान में कोलंबिया के प्रशंसकों की ओर दौड़ कर खुशी का इजहार किया।
ये भी रहीं सुपर खिलाड़ी
इससे पहले कैटलिना ने मैच के 30वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर कोलंबिया का खाता खोला था।
कैसिडो के अलावा इस मैच में एक और युवा खिलाड़ी ने अपनी पहचान बनाई। दक्षिण कोरिया की कैसी फेयर 16 साल की उम्र में विश्व कप का मैच खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं। वह मैच के दूसरे हाफ में मैदान में उतरीं। कोलंबिया की टीम ग्रुप एच में अपने अगले मुकाबले में जर्मनी और दक्षिण कोरिया की टीम मोरक्को का सामना करेगी। जर्मनी ने सोमवार को मोरक्को को 6-0 से हराया था।