तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 लाइव अपडेट: तेलंगाना विधानसभा के 119 सदस्यों को चुनने के लिए मतदान चल रहा है, गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में लगे हुए हैं। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान में शाम 6 बजे तक 63.94% प्रतिशत लोगों ने वोट डाला
तेलंगाना में मौजूदा मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच त्रिकोणीय लड़ाई देखी जा रही है।
बीआरएस लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, जबकि कांग्रेस उससे सत्ता छीनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। सत्ता तक पहुंचने के लिए बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. सीट-बंटवारे के समझौते के अनुसार, भाजपा और जन सेना क्रमशः 111 और 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने सहयोगी सीपीआई (एम) को एक सीट दी है।
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने शहर में नौ क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए हैं।