Saturday, November 16, 2024
Homeअर्थ-निवेशटाटा टेक्नोलॉजीज और BMW समूह ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर के लिए बनाएंगे संयुक्त उद्यम

टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW समूह ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर के लिए बनाएंगे संयुक्त उद्यम

नई दिल्ली, जर्मनी का मोटर वाहन विनिर्माता BMW समूह और वैश्विक उत्पाद इंजीनियरिंग व डिजिटल सेवा कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज भारत में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और आईटी विकास केंद्र स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम लाएगी.कंपनियों के संयुक्त बयान के अनुसार,दोनों ने पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और आईटी विकास केंद्र स्थापित करने के मकसद से संयुक्त उद्यम (जेवी) बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

मुख्य विकास एवं संचालन गतिविधियों को बेंगलुरु और पुणे में अंजाम दिया जाएगा.चेन्नई में, व्यवसाय आईटी समाधानों पर ध्यान दिया जाएगा.टाटा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) वॉरेन हैरिस ने कहा, ‘‘BMW समूह के साथ हमारा सहयोग दुनिया भर के ग्राहकों को ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर व डिजिटल इंजीनियरिंग में शीर्ष स्तरीय समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”

बीएमडब्ल्यू समूह के सॉफ्टवेयर एवं ई/ई आर्किटेक्चर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रिस्टोफ ग्रोट ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज के साथ सहयोग से सॉफ्टवेयर-आधारित वाहन के क्षेत्र में BMW की प्रगति में तेजी आएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments