Monday, January 13, 2025
Homeकौन बनेगा विश्व विजेता?जिनको टीवी पर देखकर क्रिकेट खेलना सीखा उनकी बराबरी कभी नहीं...

जिनको टीवी पर देखकर क्रिकेट खेलना सीखा उनकी बराबरी कभी नहीं कर पाऊंगा, 49वें शतक के बाद भावुक हुए विराट कोहली

कोलकाता: क्रिकेट के मैदान में कई शानदार पारियां खेलने के बावजूद विराट कोहली आज भी क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले महान क्रिकेटर और भारत रत्न चिन तेंदुलकर के प्रशंसक हैं। उन्होंने अपने आदर्श खिलाड़ी के 49 एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किया कि वे कभी भी मुंबई के इस दिग्गज की बराबरी नहीं कर पाएंगे। कोहली से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘तेंदुलकर का संदेश काफी खास है। अभी के लिए यह सब बहुत ज्यादा है।’ कोहली ने कहा कि प्रशंसकों ने इस मुकाबले को उनके लिए बेहद खास बना दिया। उन्होंने कहा, ‘यह एक चुनौतीपूर्ण मुकाबला था। संभवतः टूर्नामेंट में अब तक की सबसे कठिन टीम से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली।’

Lucknow: India’s Virat Kohli celebrates the wicket of England’s Adil Rashid by India’s Mohammed Shami during the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and England, at Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, in Lucknow, Sunday Oct. 29, 2023. (PTI Photo/Atul Yadav)(PTI10_29_2023_000623B)

मैन ऑफ द मैच कोहली ने अपने 35 वें जन्मदिन को यादगार बनाने के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना बहुत बड़ा सम्मान है। वह बल्लेबाजी के मामले में ‘परफेक्ट’ रहे हैं। यह एक भावनात्मक क्षण है। मैं उन दिनों को जानता हूं जहां से मैं आया हूं, मैं उन दिनों को जानता हूं जब मैंने उन्हें टीवी पर देखा है। उनसे सराहना पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

कोहली के शतक के बाद तेंदुलकर ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) में लिखा, ‘शानदार खेल दिखाया विराट। इसी साल की शुरुआत में मुझे 49 से 50 (वर्ष) का होने में 365 दिन लगे। उम्मीद करता हूं कि आप 49 से 50 (शतक) तक पहुंचोगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे। बधाई हो।’

Ahmedabad: India’s captain Rohit Sharma with teammate Virat Kohli during a practice session ahead of the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 match between India and Pakistan, at Narendra Modi Stadium, in Ahmedabad, Friday, Oct. 13, 2023. (PTI Photo/Manvender Vashist Lav) (PTI10_13_2023_000345B)

उन्होंने कहा, ‘लोगों ने मेरे जन्मदिन को और भी खास बना दिया। मुझे इसके कुछ और होने का एहसास हुआ। जब सलामी बल्लेबाज उस (तेज) अंदाज में शुरुआत करते हैं, तो आपको लगता है कि पिच काफी आसान है। गेंद पुरानी होने के बाद हालांकि परिस्थितियों में बदलाव आया। टीम प्रबंधन से मुझे आखिर तक बल्लेबाजी करने का संदेश मिला था। मैं इस दृष्टिकोण से खुश था। जब हम 315 रन के पास पहुंचे थे तब मुझे पता था कि यह अच्छा स्कोर है।’ कोहली ने कहा, ‘मैं रिकॉर्ड नहीं बल्कि बस रन बनाना चाहता हूं। मैं क्रिकेट खेलने का आनंद लेता हूं जो अब अधिक महत्वपूर्ण है और मैं टीम के लिए फिर से योगदान देने में सक्षम हूं। मैं खुश हूं कि अब मैं दोबारा से वह कर पा रहा हूं जो मैं इतने सालों से करता आ रहा था।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments