Sunday, December 22, 2024
Homeऑटोमोबाइलकारों में एयरबैग को लेकर सामने आई यह बड़ी बात, आप भी...

कारों में एयरबैग को लेकर सामने आई यह बड़ी बात, आप भी जान लें

नई दिल्ली। अगर आप जल्द ही कार खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की हो सकती है। त्योहार नजदीक हैं और कई लोग वाहन खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आप भी इसी लिस्ट में शामिल हैं तो केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की यह बात जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

कंपनियों ने दिया था यह तर्क

गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार यात्री कारों में छह एयरबैग अनिवार्य नहीं करेगी। सरकार ने पिछले साल यात्री वाहनों में छह एयरबैग अक्टूबर, 2023 से अनिवार्य करने का प्रस्ताव रखा था। यह सुरक्षात्मक कदम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का आंकड़ा कम करने के लिए उठाया गया था। हालांकि, वाहन कंपनियां इसके अनुपालन को अनिवार्य किए जाने के पक्ष में नहीं थीं। उनका कहना था कि छह एयरबैग को अनिवार्य करने से खासकर छोटी कारों की लागत बढ़ जाएगी।

किए गए थे मोटर वाहन नियम में संशोधन

गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए एयरबैग पर सरकार का रुख साफ करते हुए कहा, हम कारों के लिए छह एयरबैग का नियम अनिवार्य नहीं बनाना चाहते हैं। एयरबैग किसी दुर्घटना की स्थिति में यात्री को वाहन के ठोस हिस्सों से सीधी टक्कर से बचाने में अहम भूमिका निभाता है। हादसे की स्थिति में यह गुब्बारे की तरह खुलकर यात्री को सीधी टक्कर से रोकता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले साल एक बयान में कहा था कि मोटर वाहनों को यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षित बनाने को सुरक्षा खासियतों को बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन भी किए गए। कारों की अगली दोनों सीट के लिए एयरबैग को एक अप्रैल, 2021 से ही अनिवार्य किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments