सिडनी, सिडनी से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड जा रहे चिली के एक विमान को ‘तेज झटका’लगने के कारण सोमवार को कम से कम 50 यात्री घायल हो गए,एलएटीएएम एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि ”उड़ान के दौरान एक तकनीकी समस्या के कारण तेज झटका लगा.” बहरहाल, उसने यह नहीं बताया कि असल में क्या हुआ था.विमान के ऑकलैंड पहुंचने पर चिकित्सा कर्मियों ने यात्रियों को उपचार मुहैया कराया.
करीब 50 लोग घायल
एक एम्बुलेंस प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर करीब 50 लोगों का उपचार किया गया, जिनमें से ज्यादातर को मामूली चोटें आई थीं जबकि 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक मरीज गंभीर रूप से घायल
एक मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है.आपको बता दें कि बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ऑकलैंड हवाई अड्डे पर उतरा और उसे आगे चिली के सैंटियागो शहर जाना था.