चूरू,राजस्थान की डायरेक्ट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI)की टीम ने चूरू रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.जानकारी के मुताबिक DRI ने सोने की तस्करी करते 2 तस्करों को पकड़ा है.DRI ने तस्करों से करीब 2.68 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया है.
DRI अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोलकाता से बीकानेर जाने वाली सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन से 2 तस्कर भारी मात्रा में सोना लेकर उतरने वाले हैं.सूचना मिलने के बाद DRI अलर्ट मोड पर थी.28 फरवरी को इंटेलिजेंस की मदद DRI टीम ने दोनों तस्करों को धरदबोचा.सर्च के दौरान दोनों तस्करों के पास से बिस्किट के आकार के 4.200 किलोग्राम सोना मिला,कोर्ट दोनों तस्करों को जयपुर लेकर आई और कोर्ट में पेश किया.कोर्ट ने दोनों तस्करों को भेजा जेल.
दोनों आरोपी पहले भी कर चुके हैं तस्करी
DRI की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह यह सोना कोलकाता से लेकर आए थे और इसकी डिलीवरी चूरू में देनी थी.चूरू के पास फतेहपुर (सीकर) में इस सोने की तस्करी दूसरे बदमाश को करनी थी.दोनों बदमाश पहले भी सोने की तस्करी कर चुके हैं. DRI टीम ने बदमाशों से मिली जानकारी के बाद गैंग के अन्य सदस्यों के ठिकानों पर रेड करना शुरू कर दिया है.