Thursday, January 23, 2025
Homeताजा खबरभगोड़े नीरव मोदी,विजय माल्या के साथ लगे PM मोदी के पोस्टर,लिखा है...

भगोड़े नीरव मोदी,विजय माल्या के साथ लगे PM मोदी के पोस्टर,लिखा है ‘मोदी का असली परिवार’, FIR दर्ज

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में चस्पा भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पोस्टर के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की.एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पोस्टरों पर लिखा है ‘मोदी का असली परिवार’ और नीचे लिखा है ‘भारतीय युवा कांग्रेस’,पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तुगलक रोड थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दिल्ली संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पोस्टर हटा दिये गये हैं.उन्होंने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के एक अधिकारी की शिकायत पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया.पुलिस ने बताया कि पोस्टरों पर प्रकाशक या उन्हें लगाने वाले का नाम नहीं था.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद के उस बयान को लेकर पलटवार किया था, जिसमें लालू ने कहा था कि मोदी का कोई परिवार नहीं है.मोदी ने सोमवार को कहा कि 140 करोड़ भारतवासी उनका ‘परिवार’ हैं.भाजपा ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरू कर अपने नेता का समर्थन किया है.भाजपा के कई नेताओं ने जैसे ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ‘मोदी का परिवार’ लिखा, तभी कांग्रेस ने मंगलवार को सवाल किया कि क्या भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी और विजय माल्या भी इस परिवार का हिस्सा हैं?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments