Thursday, January 9, 2025
Homeताजा खबरनिवेश के लिए भारतीय करते हैं इसपर विश्वास, अगस्त में रिकॉर्ड तोड़...

निवेश के लिए भारतीय करते हैं इसपर विश्वास, अगस्त में रिकॉर्ड तोड़ निवेश

मुंबई। लगातार बढ़ती महंगाई की खबरों के बीच निवेश को लेकर भी एक पॉजिटिव खबर सामने आई है। निवेशक म्यूचअल फंड में निवेश को लेकर व्यवस्थित निवेश योजना यानी एसआईपी को प्राथमिकता दे रहे हैं। अगस्त महीने में एसआईपी के माध्यम से रिकॉर्ड 15,813 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में बॉन्ड और प्रतिभूतियों से जुड़ी योजनाओं से शुद्ध रूप से 25,872 करोड़ रुपये निकाले गये।

जुलाई में हुआ था 15,244 करोड़ रुपये का निवेश

एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनएस वेंकटेश ने कहा कि अतिरिक्त नकदी खत्म करने के लिए रिजर्व बैंक के वृद्धिशील नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) उपाय ने बॉन्ड के मामले में उद्योग के प्रदर्शन को ‘आंशिक रूप से प्रभावित’ किया। इसका कारण ऐसी योजनाओं को बैंकों द्वारा ट्रेजरी प्रबंधन के नजरिए से भी देखा जाता है। इससे पहले जुलाई में एसआईपी के माध्यम से रिकॉर्ड 15,244 करोड़ रुपये का निवेश रहा था।

अगस्त में 35 लाख नई एसआईपी का रिकॉर्ड

वेंकटेश ने कहा कि अगस्त के अंत में एसआईपी के लिए कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) 8.47 लाख करोड़ रुपये रही। इस महीने रिकॉर्ड 35 लाख नई एसआईपी शुरू हुईं। उन्होंने कहा कि एसआईपी में रिकॉर्ड निवेश से पता चलता है कि खुदरा निवेशक बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं। उन्होंने मजबूत आर्थिक वृद्धि जैसे कारकों से आगे भी ऐसा ही रुझान रहने की उम्मीद जताई।

19.58 लाख एसआईपी हुईं बंद

अगस्त के अंत तक इक्विटी और हाइब्रिड योजनाओं यानी इक्विटी और बॉन्ड दोनों में निवेश से जुड़ी योजना पर खुदरा निवेशकों का कुल एयूएम 12.30 करोड़ पोर्टफोलियो में 24.38 लाख करोड़ रुपये था। वेंकटेश ने कहा कि अगस्त में रिकॉर्ड 19.58 लाख एसआईपी बंद हो गईं या उनकी अवधि पूरी हो गई। जुलाई में यह संख्या 17 लाख से अधिक थी।

500 रुपये से निवेश शुरू

म्यूचुअल फंड उद्योग का कुल एयूएम अगस्त में बढ़कर 46.93 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो जुलाई में 46.37 लाख करोड़ रुपये था। एसआईपी में लोग नियमित अंतराल यानी मासिक आधार पर 500 रुपये की शुरुआती राशि से निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड उद्योग काफी हद तक एसआईपी के जरिये होने वाले निवेश पर निर्भर है। इस उद्योग में 43 कंपनियां हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments