केप केनवरल ,अमेरिका की एक निजी कंपनी का लैंडर गुरुवार को चंद्रमा की सतह पर उतरने में कामयाब रहा,लेकिन उसने केवल एक बार और वह भी बेहद कमजोर सिग्नल भेजा है.
लैंडर को लेकर जाने वाले अंतरिक्ष यान का निर्माण करने वाली‘ इंटुएटिव मशीन्स’ ने खराब संचार के बावजूद पुष्टि की कि लैंडर चंद्रमा की सतह पर उतरा है.कंपनी ने लैंडर की स्थिति के बारे में कुछ नहीं बताया और न ही उसने उस स्थान की सटीक जानकारी दी जहां यह उतरा है.कंपनी ने लैंडर के चंद्रमा की सतह पर उतरने की जानकारी देने के साथ ही उसका सीधा प्रसारण बंद कर दिया.
मिशन के निदेशक टिम क्रैन ने कहा कि टीम इस पर काम कर रही है कि ओडीसियस नामक लैंडर से भेजे गए एकमात्र सिग्नल को कैसे स्पष्ट किया जाए.उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम बिना शक यह पुष्टि कर सकते हैं कि हमारा उपकरण चंद्रमा की सतह पर है.’’
वहीं कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव अल्टेमस ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि आगे की राह स्पष्ट नहीं है लेकिन हम सतह पर हैं और संचार प्राप्त कर रहे है.चंद्रमा पर स्वागत है.’’