Sunday, January 19, 2025
HomeIPL-2024कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया, 12...

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया, 12 साल बाद वानखेड़े में हुआ करिश्मा

शुक्रवार को खेले गए IPL के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हरा दिया। केकेआर ने मुंबई को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.5 ओवरों में 145 रनों पर सिमट गई। 12 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल की।

KKR ने दिया 169 का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेंकटेश अय्यर ने 52 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेली। पांडे ने 31 गेंदों की पारी में 2 छक्के और 2 ही चौके लगाए। वेंकटेश और मनीष के बीच छठे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई, जिसने कोलकाता को मुश्किल स्थिति से उबारा। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या को दो सफलताएं हासिल हुईं।

स्टार्क की विकेट चौकड़ी

मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इस दौरान 19वें ओवर में स्टार्क ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया। वहीं वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को दो-दो विकेट मिले।

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की 11 मैचों में यह आठवीं हार रही और वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 मुकाबले खेलकर सात में जीत हासिल की है। कोलकाता की टीम अंकतालिका में दूसरे और मुंबई 9वें स्थान पर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का स्कोरकार्ड: (169/10, 19.5 ओवर)

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
फिल साल्ट5नुवान तुषारा1-7
अंगकृष रघुवंशी13नुवान तुषारा2-22
श्रेयस अय्यर6नुवान तुषारा3-28
सुनील नरेन8हार्दिक पंड्या4-43
रिंकू सिंह9पीयूष चावला5-57
मनीष पांडे42हार्दिक पंड्या6-140
आंद्रे रसेल7रनआउट7-153
रमनदीप सिंह2जसप्रीत बुमराह8-155
मिचेल स्टार्क0जसप्रीत बुमराह9-155
वेंकटेश अय्यर70जसप्रीत बुमराह10-169

मुंबई इंडियंस की पारी का स्कोरकार्ड: (145/10, 18.5 ओवर)

बल्लेबाजरनगेंदबाजविकेट पतन
ईशान किशन13मिचेल स्टार्क1-16
नमन धीर11वरुण चक्रवर्ती2-38
रोहित शर्मा11सुनील नरेन3-46
तिलक वर्मा4वरुण चक्रवर्ती4-61
नेहाल वढेरा6सुनील नरेन5-70
हार्दिक पंड्या1आंद्रे रसेल6-71
सूर्यकुमार यादव56आंद्रे रसेल7-120
टिम डेविड24मिचेल स्टार्क8-144
पीयूष चावला0मिचेल स्टार्क9-144
गेराल्ड कोएत्जी8मिचेल स्टार्क10-145
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments