Tuesday, December 24, 2024
HomeBihar'आप पहले आए थे तो हम गायब हो गए थे...' नीतीश के...

‘आप पहले आए थे तो हम गायब हो गए थे…’ नीतीश के इतना कहते ही ठठा कर हंसे पीएम मोदी

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी आज औरंगाबाद पहुंचे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम सबके बीच उपस्थित हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का धन्यवाद देते कुछ ऐसा कह दिया कि प्रधानमंत्री मोदी मंच पर जोर- जोर से ठहाके लगाने लगे।

दरअसल, नीतीश कुमार ने कुछ परिजनाओं का नाम लिया और कहा कि इससे बिहार की जनता को लाभ मिलेगा। ये परियोजनाएं बिहार के विकास के लिए काफी उपयोगी है। इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद देता हूं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि पीएम मोदी की ओर से बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। यहां भी बहुत योजनाएं चल रही हैं। आप इन योजना का काम तेजी से कराएंगे। सीएम नीतीश ने आगे कहा कि कि मैं आज तो आपका अभिनंदन करता हूं कि आप फिर से यहां पधारे हैं। ये हमसब के लिए बड़ी खुशी की बात है।

…और पीएम मोदी लगाने लगे ठहाके

सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की ओर देखकर कहा कि आप पहले आए थे, इधर हम ‘गायब’ हो गए थे। अब हम फिर आपके साथ हैं। अब मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि अब मैं इधर-उधर होने वाला नहीं हूं। आप आपलोगों के साथ ही रहूंगा। कहीं नहीं जाऊंगा। हमलोगों ने 2005 से साथ मिलकर बिहार में काम किया है। 2005 से पहले कोई काम नहीं होता था। पहले क्या हाल था जनता सब जान रही है। आशा है कि पीएम मोदी बिहार आते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments