Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरपटरी से क्यों उतर गए मालगाड़ी के डिब्बे?

पटरी से क्यों उतर गए मालगाड़ी के डिब्बे?

ठप्प हुआ रेलगाड़ियों का परिचालन

रेल यातायात हुआ प्रभावित

राजस्थान। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे शनिवार को पटरी से उतर गए जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर मंडल के आसलपुर जोबनेर एवं हिरनोदा स्टेशन के मध्य मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे रेल यातायात व्यवस्था चरमरा गई।
उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर तुरंत दुर्घटना राहत गाड़ी भेज दी है। वहीं संबंधित अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। डिब्बे कैसे पटरी से उतर गए, इस पर जांच होगी। यातायात पुन: चालू हो सके इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है।


सात रेलगाड़ियां हुई रद्द—
यातायात बाधित होने के कारण सात रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ रेल सेवा, गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़-जयपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 22978 जोधपुर-जयपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-जयपुर रेल सेवा, गाड़ी संख्या 09606 जयपुर-अजमेर रेल सेवा,गाड़ी संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ रेल सेवा आज रद्द हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments