Saturday, November 16, 2024
Homeताजा खबरआतंकियों ने मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में बरसाई मौत, क्रोकस सिटी हॉल...

आतंकियों ने मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में बरसाई मौत, क्रोकस सिटी हॉल फायरिंग में 60 लोगों की गई जान, ISIS ने ली जिम्मेदारी

रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में अब तक 60 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि, मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हमले की जिम्मेदारी कथित रूप से इस्लामिक स्टेट यानि ISIS ने ली है। मॉस्को के मशहूर कन्सर्ट हॉल क्रोकस सिटी में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इसी कन्सर्ट हॉल में चार-पांच आतंकी घुसे थे। उनके हाथों में ऑटोमेटिक कलाश्निकोव राइफलें थीं। रूसी जांच एजेंसी ने राइफल और उससे चलाई गई गोलियों की तस्वीरें जारी की हैं। सामने आए वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह चार-पांच आतंकी अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं।

हमले की जिम्मेदारी लेने के साथ ही इस्लामिक स्टेट ने अपने कथित टेलीग्राम चैनल के जरिए दावा किया कि हमले को अंजाम देकर उसके आतंकी ठिकाने पर वापस लौट गए। हालांकि, कुछ स्थानीय मीडिया का कहना है कि जिस लोगो के साथ आतंकी संगठन ने दावा जारी किया है, वो फर्जी भी हो सकता है। बताया जाता है कि कन्सर्ट हॉल मॉस्को में काफी मशहूर है, और बीते दिन यहां कमोबेश 6200 लोग मौजूद थे।

Russian Rosguardia (National Guard) servicemen help a man to leave an area near the Crocus City Hall on the western edge of Moscow, Russia, Friday, March 22, 2024. Several gunmen have burst into a big concert hall in Moscow and fired automatic weapons at the crowd, injuring an unspecified number of people and setting a massive blaze in an apparent terror attack days after President Vladimir Putin cemented his grip on the country in a highly orchestrated electoral landslide. AP/PTI(AP03_23_2024_000023B)

आतंकियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखा था और उनके पास विस्फोटक भी थे। गोलीबारी करने के बाद आतंकियों ने हॉल में विस्फोटक से भी हमले किए। इससे हॉल में आग लग गई। सामने आई तस्वीरों से समझा जा सकता है कि हमला कितना भयावह था। विस्फोटक हमले में कहा जा रहा है कि हॉल में एक छत का हिस्से को नुकसान हुआ है। हॉल के भीतर भारी नुकसान हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments